डिंडोरी (मप्र)। आरटीआई कार्यकर्ता चेतराम राजपूत को एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के सम्बन्ध जानकारी मांगना भारी पड़ गया। चेतराम ने समनापुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष को आवंटित सरकारी आवास के संबंध में जानकारी मांगी थी। इस कारण उन्हे मोबाईल पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। चेतराम को धमकियां देने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद जनपद पंचायत अध्यक्ष कमला तेकाम हैं।
चेतराम का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने कमला तेकाम को मिले सरकारी आवास के आवंटन संबंधी आदेश की जानकारी के लिए जनपद पंचायत के दफ्तर में आरटीआई लगायी थी। दफ्तर के बाबू ने जानकारी देने की बजाय मैडम से उसकी शिकायत कर दी। शिकायत सुन कर मैडम खासी नाराज़ हो गईं और अपने ही मोबाईल से आरटीआई कार्यकर्ता चेतराम को धमकाना शुरू कर दिया।
नियम के मुताबिक जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शासकीय आवास आवंटित नहीं किया जा सकता लेकिन पिछले कई सालों से जनपद अध्यक्ष ने एक सरकारी आवास पर कब्जा किया हुआ है। अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। (विडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें)