Kumar Sauvir : मीडिया की गैर-जिम्मेदार हरकतें और बेहिसाब बेशर्मी का नजारा आपको आज यानि चार जनवरी के अखबारों में देखना चाहिए। लखनऊ से छपने वाले तीन प्रमुख अखबार हैं हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण और अमर उजाला। लेकिन कल पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के कवरेज में इन अखबारों ने अपनी गैर-जिम्मेदारी का पूरी बेशर्मी से प्रदर्शन कर दिया। इस हादसे में हिदुस्तान ने 4 आतंकी और 3 जवानों की मौत का जिक्र है, जबकि दैनिक जागरण को इसमें 5 आतंकी और 5 जवानों के मारे जाने का तस्करा किया है।
लेकिन अमर उजाला ने तो बाकायदा फर्जी-छक्का मार डालते हुए 5 आतंकियों के साथ 6 जवानों को शहीद करा दिया। यह तो रहा पठानकोट के हमले का किस्सा। यूपी के बलरामपुर में एक बस और एक जीप की भिड़ंत में हिन्दुस्तान ने 12 लोगों की मौत का जिक्र किया है। लेकिन दैनिक जागरण ने इसी हादसे में एक लाश ज्यादा गिनते डालते हुए कुल 13 लोगों की तेरहवीं का इंताजाम करा दिया।
लखनऊ के पत्रकार कुमार सौवीर के फेसबुक वॉल से.