आर9 चैनल ने पत्रकार जरीन सिद्दीकी को छत्तीसगढ़ में एसोसिएट एडिटर के पद पर नियुक्त किया है.
r9 टीवी ज्वाइन करने से पहले जरीन एएनबी न्यूज़ चैनल मैं बतौर ब्यूरो चीफ कार्य कर रहे थे.
anb news के मालिकों की बनियागिरी से तंग आकर जरीन ने यहां से 22 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था.
इसके पूर्व जरीन मुंसिफ न्यूज़ चैनल में साल 2017 से 2019 तक ब्यूरो चीफ के पद पर रहे.
वे p7 news, news24 ईटीवी मध्य आदि चैनलों में भी काम कर चुके हैं.
जरीन पत्रकारिता में 25 वर्षों से हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत रायपुर से छपने वाले अमृत संदेश अखबार से की थी.