लोक सभा और हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में मोदी का भोंपू बजाने का मीठा फल जी मीडिया कार्पोरेशन को मिलने जा रहा है. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में तो जी मीडिया कार्पोरेशन के चेयरमेन सुभाष चन्द्रा ने तो भजपा की चुनावी रैलियों में भी हिस्सा लिया था.
भाजपा के लिए बाकायादा कैंपेन किया था. सुना जा रहा है कि चुनावी सेवाओं के बदले जी मीडिया कार्पोरेशन को सेबी शेयर मार्केट से 200 करोड़ रुपये उगाहने की मंजूरी देने जा रहा है. ‘गंभीर मंदी’ के दौर से जूझ रहे जी मीडिया कार्पोरेशन को सेबी की मंजूरी संजीवनी का काम करेगी. ऐसा भी बताया जाता है कि जी मीडिया कार्पोरेशन इस पूंजी को विदेशों में लंबित मीडिया प्रोजेक्ट्स में लगायेगा. जो भी हो, देश में न सही विदेश में सही कुछ देसी मीडिया कर्मियों के दिन अच्छे आ सकते हैं. बहरहाल, वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी से फोन कॉल आ जाने के बाद जी मीडिया के चेयरमेन सुभाष चंद्रा खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सिपहसालारों को नये प्रोजेक्ट्स शुरु करने के लिए कमर कस लेने का हुक्म दे दिया है. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में जी मीडिया खुद को देश सबसे बडा़ मीडिया ग्रुप होने के खुद ही डंके बजाता आ रहा है, लेकिन दर्शकों के दिलो दीमाग में अभी तक नम्बर चार से आगे नहीं बढ. पाया है.