पलारी (रायपुर) : बलौदाबाजार रोड पर ग्राम कुसमी से जरौद भाटापारा जा रहे जी न्यूज के कैमरामैन की बाइक, बस से टकरा गई। हादसे में कैमरा मैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसके मौसी का बेटा व दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।
पलारी बस स्टैंड से डेढ़ किमी दूर बलौदाबाजार रोड पर जी न्यूज के कैमरामैन खिलेश निर्मलकर (22) बाइक क्रमांक सीजी 04, जेड 4572 से ग्राम कुसमी से जरौदा भाटापारा जा रहे थे। उनके साथ उनकी मौसी का बेटा भूपेंद्र निर्मलकर व दोस्त जगन्नााथ जायसवाल भी थे। बलौदाबाजार से रायपुर आ रही शकुन ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 04, ई. 2485 ने कैमरामैन की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाद बाईक सड़क किनारे बीरसिंह कनौजे के मकान में जा घुसी। खिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भूपेंद्र निर्मलकर व जगन्नााथ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया। खिलेश का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर परिजनों को खबर दे दी गई।