नयी दिल्ली : केंद्र सरकार कट्टरपंथी विचारधारा से दूर करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी विचार कर रही है। केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में गत दिनो एक इस तरह की रणनीति को औपचारिक रूप दिया गया।
कुछ राज्यों में कट्टरपंथ के मामले सामने आने के मद्देनजर ऐसे युवकों और उनके परिजन की काउंसिलिंग सहित इससे लड़ने को लेकर कदम उठाने पर भी चर्चा हुई। आतंकवादियों और अपराधी संगठनों की तरफ से चलाये जा रहे संदिग्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विश्लेषण के तौर-तरीकों पर भी गौर किया गया। बैठक में जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, असम, पंजाब, पश्चिम बंगाल और दिल्ली (पुलिस आयुक्त) सहित एक दर्जन राज्यों के डीजीपी और गृह सचिव या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए थे।