Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

दिल्ली में दिनेश गौतम, आशुतोष श्रीवास्तव, विवेक तिवारी समेत दर्जनों नए-पुराने मीडियाकर्मियों को मिला इम्वा एवार्ड (देखें लिस्ट)

दिल्ली में मावलंकर हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री नज़मा हेपतुल्ला ने टीवी पत्रकार दिनेश गौतम को इम्वा (Indian media welfare association) बेस्ट मेल न्यूज एंकर अवॉर्ड दिया. कार्यक्रम का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन ने किया था.. आज तक की अंजना ओम कश्यप को बेस्ट फीमेल एंकर के तौर पर पुरस्कृत किया गया.. दिनेश गौतम फिलहाल लाइव इंडिया चैनल में कार्यरत हैं..इसके पहले सहारा और ज़ी न्यूज और डीडी में काम कर चुके दिनेश गौतम को पहले भी कई प्रतिष्ठित अवार्डस से सम्मानित किया जा चुका है..

दिल्ली में मावलंकर हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री नज़मा हेपतुल्ला ने टीवी पत्रकार दिनेश गौतम को इम्वा (Indian media welfare association) बेस्ट मेल न्यूज एंकर अवॉर्ड दिया. कार्यक्रम का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन ने किया था.. आज तक की अंजना ओम कश्यप को बेस्ट फीमेल एंकर के तौर पर पुरस्कृत किया गया.. दिनेश गौतम फिलहाल लाइव इंडिया चैनल में कार्यरत हैं..इसके पहले सहारा और ज़ी न्यूज और डीडी में काम कर चुके दिनेश गौतम को पहले भी कई प्रतिष्ठित अवार्डस से सम्मानित किया जा चुका है..

Advertisement. Scroll to continue reading.

मध्यप्रदेश के एमएमबीसी इनसाइट न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ विवेक तिवारी का चयन बेस्ट हूमेन जर्नलिस्ट कैटगरी के लिए किया गया… विवेक ने जबलपुर के बरगी के उन 55 गांवों की व्यथा की स्टोरी एवार्ड के लिए भेजी थी जिसमें आजादी के 68 सालों बाद भी लोग जल संकट के बीच जीवन चला रहे हैं. ये लोग नाले से पानी पीने के लिए मजबूर हैं… इसके साथ ही मध्यप्रदेश की बुझती अटल ज्योति, बोझ बनी बीमारी जैसी स्टोरी को भी मानवीय रूप से काफी सराहना मिली… विवेक ने अपने पत्रकार साथी फतेह सिह और जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ इस अवार्ड को ग्रहण किया…

भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने आशुतोष श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया. बिहार में छपरा के कशिश न्यूज के संवाददाता आशुतोष श्रीवास्तव को उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कार से नवाजा गया. आशुतोष श्रीवास्तव ने छपरा में हुए 2013 में मिड-डे मिल में अपनी बेहतर रिपोर्टिंग क्षमता का भरपूर प्रदर्शन कर मामले के तह तक पहुंचने की भरपूर कोशिश की और गड़बडी का खुलासा किया. इस हादसे में 23 बच्चों की मौत हुई थी. आशुतोष की बेहतर रिपोर्टिंग को देखते हुए इम्वा ने बेस्ट रिपोर्टर के खिताब से नवाजा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकारों की संस्था इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) के पांचवें अवार्ड प्रोग्राम में अध्यक्ष राजीव निशाना ने देश भर के मेहनती पत्रकारों को सम्मानित किया और कराया। इस प्रोग्राम में भारत की अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्लाह मुख्य अतिथि के रुप में आई थी। केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने पत्रकारों के लिए संसद में आवाज़ उठाने की भी बात की। साथ ही कहा कि पत्रकार ही देश की ताकत हैं, पत्रकारों को पूरा हक मिलना चाहिए साथ ही साथ पत्रकारों की हत्या की भी निंदा की। अवार्ड समारोह में भापजा के विरष्ट नेता रमेश रतन और पुलिस उपायुक्त भेरों सिंह गुजर नें भी पत्रकारों की सराहना की। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

5वें इम्वा अवार्ड से सम्मानित हुए पत्रकारों में बेस्ट नेशनल एंकर (महिला) अंजना ओम कश्यप आजतक, बेस्ट नेशनल एंकर (पुरुष) दिनेश गौतम लाइव इंडिया, लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड प्रभू चावला, बेस्ट प्राइम टाइम शो सुधीर चौधरी डीएनए, बेस्ट एक्सट्रा ऑर्डिनेरी जर्नलिस्ट अली अब्बास नकवी- ए2जेड़, बेस्ट दिल्ली एनसीआर चैनल टोटल टीवी, बेस्ट बोल्ड चैनल ए2जेड़ न्यूज़, बेस्ट रिजनल चैनल यूपी समाचार प्लस, बेस्ट ह.हि. चैनल जनता टीवी, बेस्ट अप ग्रोविंग चैनल साधना प्राइम न्यूज़, बेस्ट रिजनल चैनल राजस्थान ईटीवी, बेस्ट न्यूज़ एजेंसी एएनआई, बेस्ट क्राइम एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, बेस्ट स्पोर्टस एडिटर राजीव मिश्रा इंडिया न्यूज़, बेस्ट पॉलिटिकल एडिटर मारुफ रज़ा, बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय जर्नलिस्ट अखलाक उस्मानी, बेस्ट इन्वेसटिगेटिव जर्नलिस्ट फारुक नवाज़ी इंडिया टीवी, बेस्ट दिल्ली जर्नलिस्ट गिरिश निशाना डीडी न्यूज़, बेस्ट गेस्ट कॉर्डनिटेर मुन्ने भारती एनडीटीवी, बेस्ट यंग जर्नलिस्ट दिव्या अग्रवाल न्यूज़24, बेस्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अफसर आलम, बेस्ट प्रोग्राम सुहेल नदीम आईबीएन7 शाबाश इंडिया, बेस्ट क्रिकेटर जर्नलिस्ट चीराग गोठी, बेस्ट उर्दू जर्नलिस्ट शकील हसन शम्शी, बेस्ट एंकर हरियाणा पंजाब सुंदर सौलंकी, बेस्ट यंग पॉलिटिकल एडिटर ममता चतुर्वेदी, बेस्ट रेडियो जॉकी नावेद, बेस्ट प्रोग्राम कैमरामेन जीशान अली, बेस्ट कैमरामेन विजय प्रसाद इंडिया टीवी, बेस्ट एडिटर प्रिंट अश्विनी कुमार पंजाब केसरी को दिया।

साथ ही बेस्ट इनपुट एडिटर केके दूबे, बेस्ट सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट आदेश शर्मा,  बेस्ट सोशल मीडिया साईट भड़ास4मीडिया, बेस्ट लोकल रिपोर्टिंग रमाकांत, बेस्ट फिल्ड रिपोर्टर(म.) शगुफ्ता शीरिन, बेस्ट यंग जर्नलिस्ट विंदेश श्रीवास्तव, बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट(पु.) राज के राज, बेस्ट फोटो जर्निलिस्ट (म)  सीमा ठाकुर, बेस्ट ह्युमन रिपोर्टर लता सिंह, बेस्ट एजुकेशन रिपोर्टर शालू अग्रवाल, बेस्ट पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी वीके शर्मा, बेस्ट असाइनमेंट एक्सीक्यूटिव अखिलेश द्विवेदी, बेस्ट फिल्ड जर्नलिस्ट दीपक दालमिया, बेस्ट इंवेस्टीगेटीव न्यूज़पेपर सनस्टार, बेस्ट ग्रामीण रिपोर्टर सुरेंद्र पंचाल एवं शेलेंद्र, बेस्ट इंटरटेंमेंट गीतम श्रावास्तव, बेस्ट पुलिस मैगज़िन स्वाती चौधरी पीसमेकर, बेस्ट स्पोर्टस एडिटर प्रिंट राकेश थपियाल, बेस्ट एक्टिव प्रेस कल्ब जसवंत राणा चंडीगढ़, बेस्ट ऑनलाइन जर्नलिस्ट कार्तिक हर्बोला, बेस्ट पीआर एजंसी शेलेश गिरी, बेस्ट सोशल वुमेन वीन्नी मेशरम, बेस्ट राइटर तेजपाल धामा एवं लक्ष्मण राव, बेस्ट डिवोशनल जीतू सिंह, बेस्ट सोशल डीसीपी विजय सिंह, बेस्ट सोशल एसीपी मो. इकबाल, आदि को सम्मानित किया गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वहीं इम्वा 2016 प्रोग्राम में गायक प्रेम भाटिया, शंकर साहनी, आईपीएस भैरों सिंह, हास्य कलाकार राजीव मल्हौत्रा, समेत कई अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, वकील एवं समाज की मशहूर हस्तियां शामिल थी। इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा कि देश भर से 350 से ज्यादा नॉमिनेशन आए थे जिसके बाद पूरी इम्वा की टीम ने सोच विचार करके इस लिस्ट को फाइनल किया।साथ ही आगे भी इस तरह से पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. ashok

    May 21, 2016 at 1:38 am

    sirf jaane pehchane logo ko mila award

  2. Reni

    May 22, 2016 at 6:27 am

    सिर्फ दिखाने के लिए ये ऑवर्ड दिए गए हैं…. असली काम करने वालों को कहां क्या मिला, जो जान पहचान के हैं, सिर्फ उन्ही लोगों को मिला है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement