लखनऊ : स्टिंग आपरेशन की जांच कर रही विधानसभा की जांच समिति के सामने मंगलवार को आजतक न्यूज चैनल के सीईओ पेश हुए और समिति के सदस्यों के सवालों का सामना किया। समिति ने चैनल के सीईओ को स्टिंग ऑपरेशन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर आजतक न्यूज चैनल ने कैबिनेट मंत्री आजम खां से जुड़ा एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया था।
स्टिंग को लेकर हंगामा होने पर विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने 25 सिंतबर 2013 को को सदन की समिति गठित कर दी थी। विधायक सतीश कुमार निगम की अध्यक्षता में गठित समिति जांच के दौरान मंत्री आजम खां और चैनल के रिपोर्टर सहित कई लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मूल सीडी भी देख चुकी है।