Sheetal P Singh-
ये देश का सबसे बड़ा हिंदी न्यूज़ चैनल “आजतक “है । इसका अंग्रेज़ी संस्करण India Today दर्शकों को बीजेपी विधायक के चुनाव आयोग में प्रत्याशी के तौर पर दाख़िल affidavit में से वह पृष्ठ स्क्रीन पर दिखा रहा है/ ट्वीट में संलग्न कर रहा है जिससे साबित है कि भरे हुए ईवीएम के साथ आसाम में अवाम द्वारा पकड़ी गई गाड़ी निःसंदेह बीजेपी विधायक की है, लेकिन आजतक इसे लावारिस गाड़ी तब तक बताता रहा जब तक खुद चुनाव आयोग का बयान सामने न आ गया। जिसमें गाड़ी किसकी है, यह क़बूल लिया गया था!
कई दूसरे मीडिया स्त्रोत बता ही चुके हैं कि यह गाड़ी विधायक जी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है।
तो “आजतक” ऐसा क्यों कर रहा है? वह इसलिए क्योंकि “आजतक” के संचालक हिंदी दर्शकों को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं, जिन्हें मूर्ख बनाया जाना सरल है और अंग्रेज़ी में यह काम मुश्किल है!

