Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

आर्थिक मोर्चे पर भारत की हालत खराब, मोदी सरकार के लिए करो-मरो का वक्त!

Ravish Kumar : आर्थिक ख़बरों का संकलन… इंडियन ऑयल कोरपोरेशन (I0C), भारत पेट्रोलियम कोरपोरेशन (BPCL, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) इन तीनों कंपनियों का संयुक्त कर्ज़ 1 लाख 62 हज़ार करोड़ हो गया है। जो पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है। इंडियन ऑयल कोरपोरेशन का कर्ज़ तो 92 हज़ार करोड़ से अधिक हो गया है। 2014 में इन तीनों कंपनियों की कुल देनदारी 1 लाख 76 हज़ार करोड़ हो गई थी। तब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि देनदारी इसलिए बढ़ी है कि इन कंपनियों का पूंजी ख़र्च बढ़ा है और सब्सिडी के भुगतान में देरी हुई है। सरकार की तरफ से 33,900 करोड़ की सब्सिडी नहीं आई है। सरकार ने इसलिए भुगतान नहीं किया है क्योंकि वह इस पैसे को अपने खाते में रोककर वित्तीय घाटे को कम दिखाना चाहती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पंजाब नेशनल बैंक एक बार फिर से घाटे में पहुंच गया है। तीसरी तिमाही में बैंक को 246 करोड़ का लाभ हुआ था। 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक को 4,750 करोड़ का घाटा हुआ है। पिछले साल इस बैंक का घाटा 14,356 करोड़ पहुंच गया था। बैंक ने 2,861 करोड़ की आपरेटिंग प्रोफिट हासिल की है। पंजाब नेशनल बैंक का 900 करोड़ रुपया जेट के पास बकाया है तो 1800 करोड़ IL&FS के पास बकाया है। पिछली मोदी सरकार ने बैंकों के विलय के ज़रिए बैंकों के संकट को दूर करने का प्रयास किया था। हो सकता है विलय की प्रक्रिया तेज़ हो। मोदी को मिले जनसमर्थन से इन फैसलों को तेज़ गति से लेने में आसानी होगी। नतीजा क्या होगा, इसका विश्लेषण जब आएगा तब हम बताने का प्रयास करेंगे।

छह साल में पहली बार हुआ है जब इक्विटी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कम हुआ है। ज़्यादा नहीं मात्र एक फीसदी की कमी आई है। टेलिकाम और फार्मा सेक्टर में एफ डी आई घटा है। फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी है सन फार्मा। यह घाटे में जाने लगी थी मगर इसमें कुछ सुधार के संकेत नज़र आ रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर से कमज़ोर होने लगा है। ईरान और अमरीका का तनाव कम नहीं हो रहा है। अमरीका ने भारत से भी कह दिया है कि अब वह ईरान से तेल का आयात नहीं कर सकता है। चुनाव के बाद इसका असर तेल के दामों पर तो दिखना ही है। पिछले 9 दिनों में प्रति लीटर 70-80 पैसे की वृद्धि हो चुकी है।

बिजनेस स्टैंडर्ड में ही एक संपादकीय लेख है कि गारमेंट सेक्टर में दो साल तक आई गिरावाट के बाद सुधार के संकेत दिख रहे हैं। गारमेंट सेक्टर का निर्यात बढ़ता दिख रहा है। रोज़गार में वृद्धि के लिए इस सेक्टर का सुधरना बहुत ज़रूरी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आधा भारत सूखे की चपेट में है। वक्त आ गया है कि हम सभी बेरोज़गारी से भी ज़्यादा पानी की समस्या पर ध्यान दें। पानी सबको बेरोज़गार करेगा। पानी का यह संकट जानलेवा होता जा रहा है। लोगों को तैयार किया जाए कि अपनी हाउसिंग सोसायटी में स्वीमिंग पुल न चलने दें। जहां तालाब है वहां सार्वजनिक काम हो। सरकार के संसाधानों का सही इस्तमाल हो। बारिश के शुरू होते ही पानी की बात बंद हो जाती है। सभी को पानी के संकट पर साल पर बात करनी होगी। इसका असर कई तरह से हो रहा है। लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

हमने सारी जानकारी अख़बारों में छपी ख़बरों के आधार पर दी है। ताकि हिन्दी का पाठक बिजनेस की ख़बरों में दिलचस्पी ले। ख़ुद को सक्षम करे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. राजेश सरकार : वरिष्ठ पत्रकार इलाहाबाद नैनी

    May 30, 2019 at 1:43 pm

    पानी का संकट जग जाहिर है लेकिन इसके लिए सरकारी नीति और धड़ाधड़ स्थापित किए जा रहे आर.ओ.प्लांट है। नदियां हमारे समृद्ध भारत की प्राण है। प्राकृतिक संसाधनों से भी देश भरापुरा था। लेकिन सरकार और धनपशुओं के अनैतिक गठबंधन ने इसका भरपूर दोहन किया। रही सही कसर पालीथिन ने पूरी कर दी। आप अपने चैनल के जरिए देश के हर छोटे बड़े शहरों और गांवों में आम जनता से बातचीत करने के साथ सरकार की नीतियों को उजागर करें। तभी परिवर्तन की लहर दौड़ेगी। देश के संसाधनो का प्रयोग विकास के लिए होना चाहिए। ना कि जेबें भरने के लिए। खेतों में फसलें लहराने चाहिए ना कि कंकरीट के जंगल। अस्सी के दशक तक भारत वाकई समृद्ध दिखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement