एक डिजिटल न्यूज चैनल है एबी स्टार न्यूज नाम से. यहां कार्यरत मीडियाकर्मियों का जमकर शोषण किया जाता है. मुंह खोलने पर जमकर डराया धमकाया जाता है. आए दिन यहां से किसी न किसी कर्मचारी की दुखभरी कहानी भड़ास के पास आती रहती है.
ताजी सूचना ये है कि युवा पत्रकार विक्रांत सिंह तोमर ने पुलिस में एक कंप्लेन दी है जिसमें उन्होंने इस डिजिटल चैनल के प्रबंधन द्वारा डराने धमकाने, सेलरी न देने, साजिश रचने आदि के आरोप लगाए हैं.
पढ़ें विक्रांत का पत्र-