वाराणसी से खबर है कि अमर उजाला के सीनियर सब एडिटर अभलेन्दु दुबे ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दैनिक भास्कर वाराणसी संस्करण में न्यूज़ एडिटर के पद पर ज्वाइनिंग की है. इसी तरीके से अमर उजाला के सब एडिटर श्री राम त्रिपाठी ने भी अपने संस्थान को छोड़कर दैनिक जागरण वाराणसी के साथ नई पारी की शुरुआत की है.
अभलेन्दु दुबे ने मंगलवार की शाम अमर उजाला में पहुंचकर संपादक को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके पूर्व श्री राम त्रिपाठी भी अपना इस्तीफा संपादक को सौंप चुके थे. अभलेन्दु दुबे ने बताया कि अमर उजाला के संपादक वीरेंद्र कुमार आर्या व समाचार संपादक पुरुषोत्तम जी ने नई पारी के लिए आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं भी दी हैं.
दैनिक भास्कर वाराणसी संस्करण के संपादक डॉ वरुण उपाध्याय ने बताया कि अभलेन्दु दुबे दैनिक भास्कर वाराणसी संस्करण में न्यूज़ एडिटर के पद पर नियुक्त किए गए हैं.