एंकर अदिति त्यागी ने जी न्यूज छोड़ दिया है. वे नए लांच होने वाले चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ से जुड़ गई हैं. यहां उन्हें ग्रुप एक्जीक्टूयिव एडिटर बनाया गया है.
उधर, ‘आजतक’ चैनल की एंकर मलिका मल्होत्रा इस्तीफा देकर ‘जी न्यूज’ पहुंच गई हैं. मलिका ‘जी हिन्दुस्तान’ और ‘एबीपी न्यूज’ में भी कार्यर कर चुकी हैं.
One comment on “अदिति त्यागी ‘जी न्यूज’ से ‘भारत एक्सप्रेस’ पर सवार हुईं, मलिका मल्होत्रा ‘आजतक’ से ‘जी न्यूज’ पहुंचीं”
हो गया बंटाधार। सहारा २.० यानी भारत एक्सप्रेस का आगाज अभी ढंग से हुआ भी नही है। लेकिन बड़े बड़े चमचे इसके साथ जुड़ने लगे है।
कोई नही बेटा तुम सब को ये नाव एक साथ ले कर डूबेगी।
लगे रहो चमचों।
लगे रहो।