प्रमोद जोशी-
रणबीर-आलिया की शादी में 7 नहीं, सिर्फ 6 वचन लिए गए। आलिया के पिता महेश भट्ट को पंडित द्वारा दिलाए जा रहे एक वचन पर पूरी तरह से आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने आलिया को सोच-समझकर वचन देने को कहा। नतीजा ये हुआ कि शादी में 7 वचन की जगह 6 ही रह गए। ये वचन था कि आलिया अपने सारे काम पति रणबीर की रजामंदी से ही करेंगीं, महेश भट्ट को इस पर आपत्ति थी।

पिता महेश ने पंडित को टोका
सूत्रों के मुताबिक ये वाकया सात फेरों और सात वचन की रस्म के दौरान का है। जब पंडित आलिया और रणबीर को सात वचन दिलवा रहे थे। पंडित ने आलिया को सातवें वचन के बारे में बताया कि वो इस वचन के मुताबिक अपने सारे काम पति रणबीर से पूछ कर ही करेंगीं।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब इस वचन की बात हुई तो महेश भट्ट ने पंडित को टोक दिया और कहा कि मैंने खुद अपनी पत्नी से ये वचन नहीं लिया और न ही मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी भी ऐसा कोई वचन दे। अपने फैसलों के लिए वो हमेशा स्वतंत्र रहे। इसके बाद महेश भट्ट ने आलिया को भी समझाया कि वो सोचकर फैसला ले कि उसे ये वचन देना है या नहीं। आलिया ने पिता की बात मानी।
Comments on “आलिया भट्ट ने शादी में अपने पिता के कहने पर 7 में से सिर्फ 6 वचन लिए!”
इसमें कोई गलत बात नही है पर इस पोस्ट के लेखक की मंशा इस लेख के बाद साबित हो रही है कि उसे इस पोस्ट के बाद भड़ास मीडिया में आगे कौई पोस्ट करने के लिए अयोग्य करार दिया जाए।
Kya gazab hai….सूत्रों के मुताबिक…..एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक….
Kuch Bhi,