आईपीएस अमिताभ ठाकुर बोले- आत्मरक्षार्थ गोली न मारता तो दरोगा की कचहरी परिसर में हत्या हो जाती (देखें गोली मारने का वीडियो)

Share the news

लखनऊ : इलाहाबाद कचहरी गोलीकांड पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने डीजीपी को वीडियो समेत पूरा सौंपा है। घटनाक्रम की छानबीन के बाद उन्होंने बताया है कि वारदात के दौरान दारोगा शैलेन्द्र सिंह को आत्मरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी थी वरना उस दिन कचहरी परिसर में ही उनकी हत्या कर दी जाती। उन्होंने बताया कि चौकी नारीबारी, थाना शंकरगढ़ तथा अन्य स्थानों पर दारोगा के बारे में उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की। उन्हें लगभग सभी पुलिसवालों ने बताया कि मौके पर ऐसे हालात बन गए थे कि दारोगा के पास आत्मरक्षा के लिए गोली चलाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था, वरना उन्हें मार डाला जाता।

अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को दारोगा की चौकी के कुछ लोगों ने बताया कि वे घटना के बाद चौकी आये थे, जहां उन्होंने कहा था कि मान-सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है। कचहरी में उन्हें मारा-पीटा गया, जिससे बाध्य हो कर उन्हें गोली चलानी पड़ी। अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने दारोगा के भागे हुए होने के कारण अपना दायित्व पूरा करने के लिए घटनाक्रम के सम्बन्ध में प्राप्त एक वीडियो सहित सभी तथ्यों को डीजीपी को सौंप दिया है।

वीडियो देखें: https://www.youtube.com/watch?v=hJhR1YLiuUQ

खबर अंग्रेजी में पढ़ें – 

Allahabad SI: Nothing bigger than self respect (with video) : In the Allahabad police advocate incidence, IPS officer Amitabh Thakur and activist Nutan Thakur today collected information on his end from Sub Inspector Shailendra Singh’s outpost Naribari, police station Shankargarh and other places. Almost all the policemen said that the situation had become such that Sri Singh was left with no other option, otherwise he would have been killed.

SI outpost’s staff told that after the incidence he had come to Naribari where he had said nothing is bigger than self-respect and he was forced to act so. They have presented all these facts, along with a video he got, to the DGP saying it their duty to present these facts, particularly with the Sub Inspector absconding.

See Video: https://www.youtube.com/watch?v=hJhR1YLiuUQ

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *