दीपांकर डीपी-
यक़ीन मानिए जबसे इस ख़बर को पढ़ा है, अमर उजाला .. अमर रहे …लिखने का मन कर रहा है.
इस अख़बार ने केरल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवा दी है.
कहां का गांजा फूंकने के बाद ये ख़बर लिखी गई है समझ नहीं आ रहा.
यूपी अमर उजाला ब्यूरो के कौन से लोग हैं जो इस तरह की ख़बर हिंदी के पाठकों को दे रहे हैं?
हिंदी के पाठक को कूड़ा-करकट समझने वाले लोग घांस-फूस पीकर ख़बर बना दे रहे हैं.
लिखने वाला, इन-डिजाइन वाला, प्रूफ रीडर सब माल फूंक लिए थे क्या?
फोटो वाया~नवीन कुमार
Comments on “अमर उजाला वाले गांजा पीकर काम करते हैं क्या?”
वास्तव में सूखा नशा बहुत खतरनाक होता है।आपको बदहजमी हो गई है। इसी वजह से आप अपने अंदर ही गंदगी सार्वजनिक तौर पर फैला रहे हैं।
अब जल्दी से स्वस्थ हो यही कामना है।
अमर उजाला में जो खबर छपी है उसकी प्रति मैं संलग्न कर रहा हूं
किस तारीख को यह खबर प्रकाशित की गई थी