अंबानी के चैनल ने भड़ास को भेजा लीगल नोटिस

Share the news

Yashwant Singh : अम्बानी के चैनल ने मुझे लीगल नोटिस भेजा है। अबे गीदड़ों, वो कहावत पता है कि नहीं- जब कुत्ते की मौत आती है तो वो सड़क की तरफ भागता है। वैसे ही जिस मीडिया हाउस को ज्यादा नंगा होना होता है वो भड़ास की तरफ लीगल नोटिस लेकर भागता है। कल भड़ास पर पूरा लीगल नोटिस छापता हूं।

फिर परसों भड़ास की तरफ से अम्बानियों को भेजे जाने वाला जवाब छापूंगा। जवाब तैयार करने में जुट गई है सीनियर एडवोकेट Umesh Sharma जी की टीम!

जिस खबर पर अंबानियों के गिरोहबाज पत्रकारों ने लीगल नोटिस भिजवाया है, उसे एक बार फिर से पढ़ें…  नीचे दिए शीर्षक पर क्लिक करें

अंबानी के चैनल का हाल : आरोपी ऐश कर रहा, पीड़िता को टर्मिनेट कर दिया गया!

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की उपरोक्त एफबी पोस्ट पर आए ढेरों कमेंट्स में से कुछ प्रमुख यूं हैं….

Rumana Alvi अरे वाह हैदराबाद ग्रुप एडिटर राजेश रैना जी, हैदराबाद HR हेड मधुसूदन माण्डा जी, CEO राहुल जोशी सर, G शैलजा को एक पोर्टल की ये खबर दिख गई । मैने सभी को हैदराबाद ऑफिस में रहते हुए कई मेल भेजे, request की, कि मुझे कृपया जवाब दीजिए। पर मुझे एक भी मेल का जवाब देने लायक नही समझा गया। उल्टा मुझे और ज़्यादा परेशान किया जाने लगा। क्यों सभी मुझसे मुंह चुराते रहे। और आज इतनी दूर छपी खबर पर इतनी जल्दी जवाब । वाह सर अगर आप लोग कमेंट पढ़े तो बताये जवाब क्यों नहीं दिए…. प्लीज अब तो बताना बनता है…

Satendra Singh यशवन्त भाई उस पीड़ित को ये भी बता दीजिए की उसका confirmation automatic हो गया था जैसा की उसके पत्र में जो service पिरीयड लिखा है क्योंकि 240 दिन पूरे होने के बाद automatic confirmation मान लिया जाता है as per the Industrial Dispute Act.

Kuldeep Singh Gyani ये तो सरेराह कायदे से जुतियाए जाने वाली शक्ल का लग रहा है और जब सारी इन्फॉर्मेशन व रुमाना अल्वी का स्टेटमेंट आपके पास है तो कायदे से “काउंटर” करिये अंबानी को…

Himanshu Sharma जहाँ वालमार्ट जैसी कपंनी #metoo के आरोपों मे बिन्नी बसंल को बाहर कर सकती हे और ये #अंबानी एक महिला की लिखित शिकायत पर भी नोटिस भिजवा रहे हैं।

Avinash Singh Gautam सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है। जिंदाबाद….

Dharmendra Pratap Singh सर, अंबानी की कंपनी हो या चैनल… आजकल नोटिस भिजवाने में ही व्यस्त है ! वैसे मैं तो आपको बधाई दूंगा… जिसका नाम देश का प्रधानमंत्री जप रहा हो, वह आपके नाम का पाठ कर रहा है… तो यह मामूली उपलब्धि नहीं है !!

Anup Kr Awasthi गिरते वही है जो घुडसवारी करते हैं

Yashwant Singh अम्बानी के दलाल पत्रकार कब के घुड़सवार हो गए? वो तो गधों की दुलत्ती खाने लायक भी नहीं बचे हैं! रही मेरी बात, तो जानी हम शेर की सवारी करते हैं! 🙂

Rajni Singh ये बड़े मीडिया संस्थान और कर भी क्या सकते हैं अपनी नाकामी छिपाने के लिए… Indian Express Jansatta भी इस तरह के मामलों में पीछे नहीं है, जहाँ पर आरोपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप साबित हो जाता है लेकिन फिर भी कठोर कार्रवाई नहीं की जाती

Ashok Anurag अगले साल 2019 के पूर्वानुमान से भी डरे हुए होंगे, इसलिये इस तरह की नादानियां ये करेंगे और सामने यशवंत भाई हों तो यक़ीनन ये रगड़घस tv 18 के लिये कड़ा सबक होगा, मीडिया सच को नजरअंदाज करने के लिये नहीं बल्कि सच को और भी स्पष्ट दिखाने के लिये है, लेकिन यहाँ तो तीन तेरह नौ अठारह कर रखा है पूंजीपतियों ने

अजित सिंह तोमर गलत जगह फंस गए इस बार अम्बानी। आपका दुस्साहस किसी से न छिपा है।

Vivek Rajpoot बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज दीजिए सर,वो भूल गए होंगे कि बाप से टकराने जा रहे हैं

Sarfaraz Nazeer तगड़ा जवाब दीजिए और एक जवाबी नोटिस भी। ये आप पर दबाव बनाने की कोशिश है

Varun Singh अम्बानी जी को बाल दिवस की बधाई…. यसवंत भैया लगे रहो

Anehas Shashwat अभी पूरी रिपोर्ट देखी…. बाकी दोनों को भी लपेटे…

Anurag Jain सर आपको गर्व होना चाहिए, अंबानी आपसे टक्कर ले रहा हैं।

Roopesh Kumar डटकर मुकाबला करिए सर। उन्होंने देश को अपनी जागीर समझ लिया है।

Hari Prakash Dubey आपकी क्रांतिकारी सोच को प्रणाम यशवंत जी।

Mukund Mitr ऐसे नोटिसों से यशवंत नहीं घबराते

Kuldeep Singh Gyani दुश्मन का दुश्मन अपना दोस्त होता है…लहा दीजिये किसी को

Mohammad Naiyer ग़लत जगह दावत दिया है इस बार

Kamlesh Sharma ये Tv 18 तो गयो…

शिव प्रसाद सती ये सबको नोटिस से डरा धमका रहा…

Arun Khare बहुत बहुत बधाई। आपकी ताकत का प्रमाणपत्र। हम साथ हैं।

Anil Singh Patel Ghazipuria चापो ! कि हवा गुम हो जाये भाई यश!

Syed Mazhar Husain हा हा हा नोटिस देकर कब्र खोद रहा अपनी…

Vijay Yadav नोटिस नहीं, गीदड़ भभकी दे रहा है।

Narendra Ishtwal ङटे रहो हम सब साथ हैं…

रवि कुमार राठौर नोटिस आपका कुछ नहीं कर पायेगी। इनकी बैंड जरूर बजा दोगे।

Lalit Maini मुबारक हो अंबानी की लिस्ट में तो शामिल हुए…

Singhasan Chauhan बंदरों की उछल कूद शुरू हो गई है यशवंत भाई..

Nasir Hussain लगा दो आग पानी में..देखें ज़रा कितनी आग है इन चैनलों में…


इन्हें भी पढ़ें…

ये है अंबानी के चैनल की तरफ से भड़ास को भेजा गया लीगल नोटिस, आप भी पढ़ें

xxx

पढ़िए अंबानी के चैनल द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का भड़ासी जवाब!



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *