Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में देश के सबसे अमीर अम्बानी परिवार का दामाद शामिल

यह घोटाला भी अच्छे दिनों की गिनती में आ जायेगा…. 

Girish Malviya : देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में देश के सबसे अमीर अम्बानी परिवार का दामाद शामिल… यदि यह हेडलाइन आपको आज के अखबारों में, न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ में नहीं दिखाई दे रही है इसका मतलब है कि मीडिया पूरा बिक चुका है जो ऊपर लिखा है वह 100 प्रतिशत सत्य है लेकिन कोई बताएगा नहीं! कल जिस नीरव मोदी का नाम पीएनबी घोटाले में सामने आ रहा है उसके सगे भाई निशाल मोदी से, धीरूभाई अंबानी की बेटी, मुकेश ओर अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी इशिता की शादी हुई है. सीबीआई ने एफआईआर में निशाल का भी नाम लिया है.  कल पीएनबी बैंक में जो घोटाला सामने आया है उसने पूरे विश्व मे भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की इज्जत की धज्जियाँ बिखेर दी है. पोस्ट लम्बी है पर पूरी जरूर पढियेगा. वैसे पता नहीं मीडिया इसे किस तरह से दिखाएगा. पर वास्तव में यह घोटाला बताता है कि हमारी बैंकिंग व्यवस्था की चाबी किस तरह के भ्रष्ट लोगों के हाथ में आ गयी है.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p><span style="font-size: 14pt;">यह घोटाला भी अच्छे दिनों की गिनती में आ जायेगा....  </span></p> <p>Girish Malviya : देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में देश के सबसे अमीर अम्बानी परिवार का दामाद शामिल... यदि यह हेडलाइन आपको आज के अखबारों में, न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ में नहीं दिखाई दे रही है इसका मतलब है कि मीडिया पूरा बिक चुका है जो ऊपर लिखा है वह 100 प्रतिशत सत्य है लेकिन कोई बताएगा नहीं! कल जिस नीरव मोदी का नाम पीएनबी घोटाले में सामने आ रहा है उसके सगे भाई निशाल मोदी से, धीरूभाई अंबानी की बेटी, मुकेश ओर अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी इशिता की शादी हुई है. सीबीआई ने एफआईआर में निशाल का भी नाम लिया है.  कल पीएनबी बैंक में जो घोटाला सामने आया है उसने पूरे विश्व मे भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की इज्जत की धज्जियाँ बिखेर दी है. पोस्ट लम्बी है पर पूरी जरूर पढियेगा. वैसे पता नहीं मीडिया इसे किस तरह से दिखाएगा. पर वास्तव में यह घोटाला बताता है कि हमारी बैंकिंग व्यवस्था की चाबी किस तरह के भ्रष्ट लोगों के हाथ में आ गयी है.</p>

यह घोटाला भी अच्छे दिनों की गिनती में आ जायेगा…. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

Girish Malviya : देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में देश के सबसे अमीर अम्बानी परिवार का दामाद शामिल… यदि यह हेडलाइन आपको आज के अखबारों में, न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ में नहीं दिखाई दे रही है इसका मतलब है कि मीडिया पूरा बिक चुका है जो ऊपर लिखा है वह 100 प्रतिशत सत्य है लेकिन कोई बताएगा नहीं! कल जिस नीरव मोदी का नाम पीएनबी घोटाले में सामने आ रहा है उसके सगे भाई निशाल मोदी से, धीरूभाई अंबानी की बेटी, मुकेश ओर अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी इशिता की शादी हुई है. सीबीआई ने एफआईआर में निशाल का भी नाम लिया है.  कल पीएनबी बैंक में जो घोटाला सामने आया है उसने पूरे विश्व मे भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की इज्जत की धज्जियाँ बिखेर दी है. पोस्ट लम्बी है पर पूरी जरूर पढियेगा. वैसे पता नहीं मीडिया इसे किस तरह से दिखाएगा. पर वास्तव में यह घोटाला बताता है कि हमारी बैंकिंग व्यवस्था की चाबी किस तरह के भ्रष्ट लोगों के हाथ में आ गयी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं पंजाब नेशनल बैंक देश में एसबीआई के बाद सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. जो रकम घोटाले की बताई जा रही है वह 11,330 करोड़ रुपए (1.8 अरब डॉलर) है. पंजाब नेशनल बैंक की 2017 में 1320 करोड़ नेट इनकम थी. यानि घोटाला सालभर की नेट इनकम का आठ गुना है. घोटाले के सामने आने के बाद शेयर बाजार में पीएनबी के शेयरों की कीमत 10 फीसद गिर गई हैं. दूसरे बैंकों के शेयरों ने भी खूब गोता लगाया है। अब पीएनबी तो अपना दामन बचाते हुए कह रहा है कि इस रकम से हुए लेन-देन अनिश्चित स्वरूप के हैं. लेकिन यदि लेन-देन की वैधता साबित हो जाती है तो बैंक को इतनी रकम का प्रावधान अपने बैलेंसशीट में करना होगा. यानि जिसकी आय 1320 करोड़ रुपये वार्षिक हो उसे 11330 करोड़ रुपये भरने ही होंगे. यह रक़म बैंक के मार्केट कैप का एक तिहाई है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब जिसके बारे में मीडिया चुप होकर बैठ गया है वह भी सुन लीजिए कि यह घोटाला किया किसने है? दरअसल भारत मे डायमंड ओर डायमंड ज्वेलरी से जुड़ा व्यापार 70 हजार करोड़ रुपए का है. इस व्यापार का मुख्य गढ़ सूरत और मुम्बई है. कहते हैं कि इस इंडस्ट्री के छह बड़े बिजनेस टाइकून हैं जिनके आसपास यह सारा व्यापार घूमता है. उसमें से दो टाइकून इस घोटाले में संलिप्त पाए गए हैं. पहले हैं नीरव मोदी और दूसरे हैं मेहुल चोकसी.  नीरव मोदी ज्वेलरी डिजाइनर कहे जाते हैं और 2.3 अरब डॉलर के फ़ायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं. यह साल 2013 में फ़ोर्ब्स लिस्ट ऑफ़ इंडियन बिलिनेयर में आए थे और तब से अपनी जगह बनाए हुए हैं. नीरव देश के सबसे रईस लोगों की गिनती में 46वें पायदान पर खड़े हैं. इनके खिलाफ एक हफ्ते पहले भी 280 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ. नीरव की पत्नी एमी और भाई निशाल मोदी भी इस घोटाले में शामिल हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दूसरे आरोपी हैं मेहुल चोकसी. आपने नक्षत्र, संगिनी और अश्मि जैसे ब्रांड का नाम सुना होगा. मेहुल चोकसी इसे बनाने वाली कम्पनी गीतांजलि जेम्स के मालिक हैं और नीरव मोदी के चाचा हैं. पर ऐसा नही है कि गीतांजली जेम्स इससे पहले बिल्कुल साफ सुथरी कम्पनी रही हो. 2013 में ही सेबी ने इसके खिलाफ कुछ एक्शन लिया था. उन पर आरोप थे कि गीतांजलि में ट्रेड करने के लिए चोकसी 25 शैल कंपनियों को फाइनैंस करते थे.  लेकिन 2013 भी छोड़िए. आरोपी नीरव मोदी के यहाँ जनवरी 2017 में आयकर विभाग ने घर समेत 50 दफ्तरों पर छापेमारी की थी. उसी वक़्त इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गीतांजली ग्रुप के दफ्तरों पर भी रेड मारी थी. यह मामला तभी खुल सकता था लेकिन कुछ नहीं किया गया.

अब आते हैं उस पक्ष की ओर जिसे समझना बहुत आवश्यक है कि यह घोटाला किया कैसे गया? आपने कुछ दिन पहले यह सुना होगा कि अमित शाह के बेटे को एक प्राइवेट वित्तीय कम्पनी ने लेटर ऑफ क्रेडिट जारी किया था. यहाँ भी कुछ ऐसा ही मामला है.  दरअसल नीरव मोदी पीएनबी की मुम्बई कारपोरेट ब्रांच से हासिल एलओयू के आधार पर दूसरे देशों में कर्ज हासिल करता था. यह काम वर्ष 2010 से ही चल रहा था. एल ओ यू का अर्थ है “लेटर ऑफ अंडरटेकिंग”. यह एक बैंक शाखा की तरफ से, दूसरे बैंक शाखा को जारी एक ऐसा प्रपत्र है जो निश्चित खाताधारकों के पक्ष में दी गई एक गारंटी होती है। इसके आधार पर दूसरे जगह स्थित बैंक शाखा उस ग्राहक को कर्ज की सुविधा देती हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नीरव मोदी पीएनबी की उक्त शाखा से हासिल एलओयू के आधार पर दूसरे देशों में कर्ज हासिल करता था. मोदी इस कर्ज को समय पर चुका देता था और बात दबी रहती थी. लेकिन हाल ही में नीरव मोदी ने कर्ज का भुगतान नहीं किया. हुआ यूं कि गड़बड़ी में शामिल पीएनबी के अधिकारियों ने अधिक रिश्वत की मांग की। मोदी ने इसे देने से मना कर दिया. इसके जवाब में उसे पीएनबी ने भी एलओयू जारी नहीं किया और वर्षों से चल रहा यह चक्र टूट गया. ऐसे में एक विदेशी बैंक ने हांगकांग की नियामक एजेंसी के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक को सूचना भेज दी. आरबीआई ने जब पीएनबी से जबाव तलब किया तो उसके पास इसे सार्वजनिक करने और मामले की जांच करवाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.  लेकिन यह मामला अब सिर्फ पीएनबी तक ही सीमित नहीं रह गया है. पता चला है कि यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक और निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी पीएनबी की तरफ से गड़बडी करने वाले खाताधारकों को जारी एलओयू के आधार पर कर्ज दिए हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सबसे अधिक शर्मिंदगी की बात तो यह है कि विदेशी बैंकों को भी एक तरह से धोखा दिया गया है. यह मामला भारतीय बैंकिंग पर लग चुका बदनुमा दाग है. यह मामला टिप ऑफ द आइसबर्ग भी साबित हो सकता है क्योंकि जानकारों की मानें तो बैंक एलओयू जारी करने का यह धंधा अनाधिकृत तौर पर आयातकों के साथ मिल कर खूब करते हैं और इसे परोक्ष तौर पर उन्हें शीर्ष अधिकारियों से अनुमति होती है. अब इस केस में अम्बानी के दामाद शामिल हैं, इसीलिए मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय के बैंकिंग विभाग में संयुक्त सचिव लोक रंजन जी कह रहे है कि ‘यह एक बड़ा मामला नहीं है और ऐसी स्थिति नहीं है जिसे कहा जाए कि हालात काबू में नहीं है।’

अम्बानी के दामाद का मामला हो तो हालात क्यो न काबू में बताए जाएंगे, शायद यह घोटाला भी अच्छे दिनों की गिनती में आ जायेगा. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको याद होगा जून 2017 में रिजर्व बैंक ने 12 डिफॉल्टरों की पहली सूची जारी की थी इन 12 कंपनियों में बैंकिंग क्षेत्र का लगभग 25 फीसदी का बैड लोन हैं यह रकम लगभग 2 लाख करोड़ रुपये बताई गई थी. इन कम्पनियों में एस्सार स्टील, भूषण स्टील, एबीजी शिपयार्ड, इलेक्ट्रोस्टील और अलोक इंडस्ट्रीज बड़े लोन डिफॉल्टर के तौर पर शामिल थी. दीवालिया कानून के बाद इसे सबसे बड़ी कार्यवाही कहा जा रहा था.  अब जाकर पता चला है कि भारतीय रिजर्व बैंक की एनपीए की पहली सूची में शामिल 12 कंपनियों में से 9 मामलों के निपटान में बैंकों को अपने कुल बकाया कर्ज में औसतन 50 से 80 फीसदी की चपत लग सकती है। यह आकलन इन कंपनियों की बोली प्रक्रिया और पांच मामलों में लगाई गई बोली के आधार पर किया गया है.  इस 12 कम्पनियों की सूची के बाद 55 कम्पनियों की एक ओर सूची जारी की गयी है.  आरबीआई की इस नई सूची में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज और जयप्रकाश एसोसिएट बड़े डिफॉल्टरों के तौर पर शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों पर 1 ट्रिलियन रुपये से अधिक का नॉन परफोर्मिंग असेट (बैड लोन) है.  यानी इस आधार पर देखा जाए भारतीय बैंकिंग व्यवस्था गहरे संकट में नजर आ रही है एसबीआई के तिमाही परिणाम इसी तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं.

इंदौर के पत्रकार गिरीश मालवीय की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement