कानपुर से खबर है कि वरिष्ठ एवं शुद्ध रूप से कनपुरिये पत्रकार अम्बरीश शुक्ल का आज सुबह उनके निवास पर निधन हो गया। श्री शुक्ल काफी समय से शुगर की बीमारी से ग्रस्त थे। चिकित्सकों के अनुसार आज सुबह उनको शुगर का अटैक पड़ा जिसके चलते उनका निधन हो गया।
कानपुर के पत्रकारिता जगत में एक बड़ा स्तम्भ माने जाने वाले श्री शुक्ल ने स्वतंत्र भारत, सत्य सवांद, सहारा, इण्डिया टुडे सहित बहुतेरे पत्र व पत्रिकाओं में सम्पादन के साथ सक्रिय रूप से लेखन किया। उनकी भाषा शैली में कानपुर की स्पष्ट छाप दिखायी देती थी। हर समय फक्कण व मस्तमौला जीवन जीने वाले अम्बरीश शुक्ल ने नवोदित पत्रकारों में पत्रकारिता के गुण विकसित किये थे। वर्तमान में श्री शुक्ल पुराने व नये पत्रकारों के बीच एक सेतु का कार्य कर रहे थे। उनके जाने से कानपुर का पत्रकार जगत शोक में डूब गया है। कल उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा।