राजस्थान पत्रिका, जयपुर के पत्रकार अमित जोशी पर पायरेटेड साफ्टवेयर बेचने का आरोप लगा है. अमित जोशी ने Lasani Retail Private Limited नाम की कंपनी जून २०१५ में स्थापित की. इसमें कुछ भी गलत नहीं था, पर इसके बाद इन्होंने दूसरी कंपनी के सॉफ्टवेयर चोरी करने शुरू कर दिए. उन पर Openfox ब्रांड के अंतर्गत चोरी के सॉफ्टवेयर बेचने का आरोप है.
हालांकि बाद में ज्यादा शिकायतें आने पर इन्होंने Openfox ब्रांड से चोरी वाले कुछ सॉफ्टवेयर हटा लिए, पर उन्हीं पुराने सॉफ्टवेयर पर आधारित कई दूसरे सॉफ्टवेयर आज भी ऑनलाइन बेच रहे हैं.
इतना ही नहीं, जब इनको लगा कि चोरी का सॉफ्टवेयर बेचने पर Openfox को पकड़ा जा सकता है, तो इन्होने Lasanisoft नाम से एक और ब्रांड साल २०२० में क्रिएट किया.
आज की तारीख में, अमित जोशी की कंपनी दोनों ब्रांड के अंतर्गत चोरी के सॉफ्टवेयर बेच रही है.
सॉफ्टवेयर की असली मालिक कंपनी में से एक का नाम Purpletree Software LLP है, जो नॉएडा में स्थित एक सॉफ्टवेअर कंपनी है.
Purpletree Software LLP कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि अमित जोशी पर कानूनी कार्रवाई को लेकर उनकी कंपनी सलाह मशविरा कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.