शीतल पी सिंह-
तो साबित हुआ कि शाहरुख़ खान के लड़के को वसूली के लिए जबरन जेल में डाला गया, लज्जित किया गया और कथा गढ़ी गई!
कितनों को शर्म आएगी? जो सिर्फ़ मुसलमान जैसे नाम की वजह से इस मामले में NCB के उस संदिग्ध अधिकारी में रैंबो की परछाईं देख रहे थे?
“आर्यन खान ड्रग के धंधे में नही था। NCB को महीनों की जाँच में उसके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला। यह शुरू से उगाही और परेशान करने का मामला लग रहा था। अब जाँच में भी यही बात सामने आ रही है”