नोएडा स्थित Zee न्यूज डेस्क से जुड़े सूत्रों के अनुसार Zee प्रबंधन आशीष दवे को Zee Rajasthan का चैनल हेड एवं मार्केटिंग हेड नियुक्त कर सकता।
आशीष दवे को अच्छे-ख़ासे पैकेज पर रखे जाने की खबरें हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Zee राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर भी अब दवे को ही रिपोर्ट करेंगे।
नोएडा मार्केट में ऐसी चर्चा है कि दवे को आगे चल कर पुरुषोत्तम वैष्णव की जगह Zee के सभी रीजनल चैनल्स का सीईओ भी नियुक्त किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि लगभग तीन माह पहले स्वास्थ्य कारणों से पुरुषोत्तम वैष्णव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन डॉ सुभाष चंद्रा ने उन्हें Zee के बोर्ड ऑफ directors में डायरेक्टर नियुक्त किया था तब से ये पद खाली चल रहा है । जिस पर कुछ समय बाद दवे को नियुक्त किया जा सकता है ।
Zee news desk पर आज दिन भर इस खबर की चर्चा रही।
राजस्थान के मीडिया क्षेत्र में दवे को जगदीश चंद्रा का सबसे करीबी और भरोसेमंद आदमी माना जाता है। दवे लंबे समय तक जगदीश चंद्रा के साथ काम कर चुके हैं।
सरकारी नौकरी के दौरान दवे जगदीश चंद्रा के दफ्तर में ही उनके साथ काम करते थे। बाद में जब जगदीश चंद्रा मीडिया में आए तो वे दवे को भी अपने साथ ले आए। पिछले तीन वर्षों से दवे अपनी स्वतंत्र न्यूज वेबसाइट polytalks का संचालन कर रहे हैं जो राजस्थान में काफी लोकप्रिय है।