एक दौर था जब लोग पत्रकारों के ईमानदार होने और निष्पक्ष पत्रकारिता के शानदार प्रयोगों के उदारहण दिया करते थे। बदलते समय के साथ साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया का भी स्वरूप और लेखन बदल गया है। अब पत्रकारिता के नाम पर बड़े बैनर के वेब पोर्टल तक ज्यादा से ज्यादा हिट्स और लाइक के चक्कर में अश्लीलता परोसने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
कई बड़ी फिल्मों में मीडिया पार्टनर रहने वाले पत्रिका के वेब वेंचर ने कामुक और कामवासना की एक कहानी लिख दी। यह कहानी भाई-बहन के रिश्ते को लेकर लिखा गया है। क्या अब पाठक खबर की जगह ऐसी सेक्स स्टोरी पढ़ेंगे? उस पर भी खबर लिखने वाले रिपोर्टर ने स्टोरी की हैडिंग भी बड़ी ‘खूबसूरती’ से सोचने के बाद दी है, जिस पर संपादक जी ने अपनी मोहर लगाई होगी। साथ ही इस खबर के साथ जिस काल्पनिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है, वह भी सेमी पोर्न से कम नहीं है.
लखनऊ से अक्षय कुमार की रिपोर्ट.
Comments on “हिट्स-लाइक के लिए अश्लीलता पर उतारू पत्रिका ग्रुप का पोर्टल, देखें ये हेडिंग और फोटो”
जिस संसथान मे भुवनेश् जैन जैसे पत्रकार सर्कुलेशन मे लगा दिये जाय और ब्रजराज सिंह जैसे हाकर सँपादक बन जाएं, वहां ऐसी ही रोचक.खबरे मिलती है। राजस्थान पत्रिका को डूबने से कोई नहीं बचा सकता।