अमर उजाला वाराणसी में कायर्रत कनिष्ठ उप संपादक जय प्रकाश पांडेय और वीपी मिश्रा का तबादला कर दिया गया है. जय प्रकाश पांडेय का तबादला आगरा के लिए और वीपी मिश्रा का तबादला मुरादाबाद के लिए किया गया है. दोनों लोगों को 17 जुलाई तक नए स्थान पर ज्वानिंग करनी है. ये लोग पांच साल पुराने स्टाफ हैं. वीपी मिश्रा की उम्र 50 से ऊपर है. उनके साथ उनकी पत्नी और 85 वर्षीय मां रहती है. अचानक तबादला होने से वे परेशान हैं.
Comments on “अमर उजाला वाराणसी से दो का तबादला”
अब जय प्रकाश की अकड़ बहार आ जाएगी. भैया जी डेस्क पर ट्रांसफर होने के बाद भी RTO से खूब दलाली किये. बैठे बैठे भी लाखो कमाया है. पद जूनियर सब एडिटर का और अधिकार न्यूज़ एडिटर का बतियाता था.
Jisasse sampadak mahodaya ki nahi ban rahi hai use transfer ker de raha hai ajeet. kisi female staff ko transfer kare to aukat samne aa jayegi..