अमर उजाला, वाराणसी से खबर है कि पंकज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा नोएडा में प्रबंधन को सौंपा. पंकज बनारस में सिटी चीफ के पद पर कार्यरत थे. दो महीने पहले ही उनका बरेली से वाराणसी तबादला हुआ था. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर संपादक से उनका विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने नोएडा या दिल्ली में तबादला किए जाने का पत्र मैनेजमेंट को लिखा था. मांग अस्वीकार होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पंकज से संपर्क नहीं हो पाने के चलते उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
अमर उजाला, वाराणसी से खबर है कि पवन तिवारी का तबादला पिछले दिनों मिर्जापुर के लिए कर दिया गया है. वे सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे. उन्हें मिर्जापुर जिले का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. पवन वाराणसी यूनिट में ज्वाइन करने से पहले सोनभद्र जिले में अखबार के प्रभारी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुगलराय में अमर उजाला के साथ ही की थी. वे लंबे समय तक चंदौली जिले के ब्यूरोचीफ भी रहे. उनकी गिनती तेजतर्रार एवं ईमानदार पत्रकारों में की जाती है.
Comments on “अमर उजाला, वाराणसी से पंकज का इस्तीफा, पवन बने मिर्जापुर जिले के प्रभारी”
hiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
kaun pawan tiwari ko imandar kahata hai sonbhadra me unki imandari ka namuna mugalsarai me jakar dekhiye aur unke sath carriyar shadi aur bahut sare kam shuru karne wale unke mugalsarai ke dosto se puchhiye