यूपी के हापुड़ में एक कलयुगी पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे को जंजीरों में जकड़ कर डेढ़ माह तक कमरे में बंद किये रखा। मासूम बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह खेलने के लिए कूदते-फांदते अपनी नानी के घर चला जाता था। बस इसी बात को लेकर कलयुगी पिता ने अपने बेटे के पैरों में जंजीरें बांध दी और उसको डेढ़ माह से कमरे में बंद कर रखा था।
पुलिस ने सूचना मिलने पर बच्चे को जंजीर से मुक्त कराया। मामला हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के पीरबाउद्दीन का है। कलयुगी पिता का नाम निजाम है जबकि बेटे का नाम नाजिम है। इस वीडियो में सुनिए, कैसे कलयुगी पिता खुद बता रहा है कि वह अपने बेटे को सिर्फ इसलिए बांध कर रखता था क्योंकि उसका बेटा खेलने के लिए घर से भाग जाया करता था…
हापुड़ से राहुल गौतम की रिपोर्ट.