जनतंत्र न्यूज़ चैनल से सूचना आ रही है कि प्रधान संपादक पद से बाशिंद्र मिश्र कार्यमुक्त हो गए हैं।
इस बाबत इन्होंने फेसबुक पर भी एक पोस्ट डाल दिया है-
सूत्रों का कहना है कि जो इन्वेस्टर बाशिंद्र मिश्र को चैनल में प्रधान सम्पादक बनाकर लाया था, वह अब हाथ खड़े कर चुका है।
चैनल में करोड़ों रुपए लगाने के बाद इन्वेस्टर अब यहां से एग्जिट कर चुका है। उसकी जगह नया इन्वेस्टर आया है।
माना जा रहा है कि बाशिंद्र मिश्रा द्वारा लाए गए सभी लोग देर सबेर नपेंगे। इसे जनतंत्र में बाशिंद्र युग के खात्मे का एलान कहा जा सकता है।
ज्ञात हो कि जनतंत्र टीवी में बहुत सारे प्रयोग हुए लेकिन चैनल चल न पाया। अब देखना है नई टीम कब कमान अपने हाथ में लेती है।