नोएडा । नेशनल दुनिया के चेयरमैन शैलेंद्र भदौरिया के नोएडा कार्यालय स्थित केबिन में रखे कम्प्यूटर सिस्टम और टीवी चोरी हो गये। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो भदौरिया का केबिन खुला हुआ था और केबिन में रखे एक कंप्यूटर सिस्टम व टीवी सेट गायब थे। इस मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी गयी है। रिपोर्ट मेरठ संसकरण के सम्पादक सुभाष सिंह ने दर्ज करायी है।
इस घटना को कर्मचारी एक षडयंत्र के रूप में देख रहे हैं। जिस रात घटना हुई उसके अगले दिन शाम तक श्री भदौरिया ने कर्मचारियों को वेतन देने का वादा किया था। चोरी की घटना का शोर शराबा कर वेतन नहीं बांटा गया। कर्मचारियों का पिछले 6 माह का वेतन बकाया है। चर्चा है कि कर्मचारियों को वेतन न देना पड़े इसलिए चोरी का नाटक किया गया है।
गौर करने की बात यह है कि कम्पनी में इस समय एक गार्ड तक नहीं है। वेतन न मिलने के कारण काफी समय से गार्ड नेशनल दुनिया कार्यालय नहीं आ रहे हैं। मजे की बात यह है कि नोएडा कार्यालय परिसर को बुधवार रात सुभाष सिंह बंद कर गये थे और चाबी भी खुद अपने साथ ले गये थे। कार्यालय का कोई ताला भी नहीं टूटा। इसके बावजूद केबिन से सामान गायब होना हास्यस्पद प्रतीत लगता है। कंपनी के अंदर लाखों का समान रखा है। वह गायब क्यों नहीं हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि बकाया वेतन की कर्मचारी मांग न करें इसलिए सुभाष सिंह ने भदौरिया के इशारे पर यह घटिया नाटक किया है।
प्रेमनाथ शर्मा की रिपोर्ट. संपर्क: premnath209@gmail.com