मैं ‘राष्ट्रीय सहारा’ अखबार में काम करने के लिए अक्सर सोचा करता था!

Share the news

भारत सिंह-

बहुत दु:ख हुआ यह सुनकर कि “सहारा श्री” ने अपनी अंतिम सांस ले ली। हाँ, यह सही है, क्योंकि यही शास्वत सत्य है। उस समय मैं स्वतंत्र भारत में रहते हुए अक्सर सोचता था कि एक दिन राष्ट्रीय सहारा के लिए रिपोर्टिंग करनी है। आकर्षण का कारण वहाँ का वेतन, अनुशासन और पत्रकारिता के एसाइनमेंट्स में लैविश व्यवस्था।

दिमाग में बना रहा कि सहारा में जाना ही है। 1999 से आगे का समय बीता और दो दशक बाद राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो में तीन वर्ष तक सेवा देने का अवसर मिला। इसका पूरा श्रेय जाता है वरिष्ठ और प्रख्यात पत्रकार व स्तम्भकार श्रीमान उपेन्द्र राय जी को। उपेन्द्र जी के सहयोग से पूर्व में देखे गए सपने के अनुसार मनमाफिक पद व वेतन दिलाया तत्कालीन स्थानीय सम्पादक श्री देवकीनन्दन मिश्र जी ने। इतना सब हुआ “सहाराश्री” के अनुशासन व प्रबन्धन से ही।

शनिवार को व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, लेस वाले ब्लैक शू, ब्लैक शॉक्स, क्रीज बनी हुई और सहारा ग्रुप मोनोग्राम वाली टाई। यदि कोई भी सहाराकर्मी बगैर हेल्मेट और सीटबेल्ट के कहीं दिखा तो उसका एक दिन का वेतन कटा। मतलब यह कि आप काम के समय ही नहीं अलग समय में भी अनुशासित रहें जिससे सहारा ग्रुप का नाम न धूमिल हो।

आप कहीं भी हों, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर यूनिफॉर्म में कार्यालय आना और भारत माता व तिरंगे को नमन करना अनिवार्य था, यह “सहाराश्री” का राष्ट्र के प्रति समर्पण था। कुछ बड़े शहर के श्मशानघाट पर सीमेंटेड शेड्स व सीढ़ीदार बड़े ठीहे बनवाए, ताकि बरसात के दिनों में भी निश्चिंत होकर पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की जा सके। ऐसी भावनापूर्ण सोच के वाहक थे “सहाराश्री”।

ढेरों चौराहों को सहारा ग्रुप ने गोद लिया और उसे सुव्यवस्थित कर, गमले, फूल, पौधे, घास की कटिंग इत्यादि बनवाकर अच्छे से संचालित कराया, जिससे राहगीरों का मन प्रफुल्लित हो। ऐसे जनहित कार्य करते थे “सहाराश्री”।

अविवाहितों को बड़ी संख्या में परिणय सूत्र में बँधवाना और प्रेमपूर्वक, आदर स्वरूप, सम्मानजनक ढंग से उनके और उनके परिवारों को घर-गृहस्थी में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं को घर तक पहुँचाते हुए माता-पिता सा स्नेह देकर वर-वधू को विदा करना ऐसे परम् स्नेही थे “सहाराश्री”।

यही सब महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से एप्रोच करके बहुत पहले सहारा में आना चाहता था राष्ट्रीय सहारा में, आया भी और सहारा ग्रुप को सेवा भी दिए। हाँ, इधर कुछ वर्ष से सहारा ग्रुप और “सहाराश्री” अदालती कार्रवाई के चलते मानसिक व आर्थिक परेशानियों में रहे, जिससे व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत कष्ट होता था।

इस बीच सहारा ग्रुप के चेयरमैन श्री सुब्रत रॉय सहारा जी “सहाराश्री” से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मिला तो शरीर में अत्यधिक ऊर्जा दौड़ गई, कई दिन तक ऊर्जस्वी होकर रहा। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए “सहाराश्री” की पुण्यात्मा को भगवान अपने श्रीचरणों में सुखद स्थान दें ऐसी कामना करता हूँ।

भारत सिंह
राज्य ब्यूरो प्रमुख
आउटलुक पत्रिका
+919415767527
bharatnews1975@gmail.com


Rajesh Singh-

सहाराश्री के निधन की खबर मिली. सहाराश्री के अखबार राष्टीय सहारा में मुझे भी काम करने का अवसर मिला था. जिस वक्त मैंने मीडिया में कदम रखा था उसी समय सहाराश्री का अख़बार राष्टीय सहारा का नाम अपने चरम सीमा पर था.

सन 1999 में जब मैं लखनऊ हिंदुस्तान के संपादक सुनील दुबे जी से नौकरी के सिलसिले में मिलने गया था तो उन्होंने मुझे कहा कि एक अख़बार यहाँ से सहाराश्री ने लांच किया है, वहां आपको अच्छी सैलरी व अच्छा वर्क कल्चर मिल जायेगा. जैसे ही उन्होंने मुझे बताया मैं वहां से सीधे मीडिया के बिलकुल नए सजे दफ्तर अलीगंज लखनऊ पहुंच गया। फिर क्या, उस बिल्डिंग को मैं देखता ही रह गया और पार्किंग में लगी गाड़ियों का जो कतार लगा था उससे मैं अचंभित हो गया.

फिर मैं जैसे ही अंदर पंहुचा बाकायदा वीआईपी की तरह स्वागत हुआ. उसके बाद मैंने रिसेप्शन पर आदरणीय ओ पी श्रीवास्तव जी से मिलने की स्लिप भेजी. लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते नहीं मिल पाए. लेकिन अंदर से कोई आया और रिसेप्शन पर पूछने लगा कि श्रीवास्तव जी से कौन मिलने आया है. मैंने बोला कि मैं मिलने आया हूं. मैं उस समय आज अख़बार इलाहाबाद में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.

उन्होंने जैसे ही आज अखबार का नाम सुना, बोले रुको मैं आपको बताता हूँ. थोड़ी देर बाद फिर से वापस आये और कहा आपकी कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड ठीक है तो हम आपको टाइपिस्ट के पद पर रख सकते हैं. जो न्यूज़ टेलीप्रिंटर पर आती थी उसको टाइप करके पेज लगाना होगा. मैंने टाइप का काम बहुत लगन के साथ किया और मेरी स्पीड बहुत बेहतर हो गयी.

इसी दौरान 15 अगस्त के मौके सहाराश्री के आने कि खबर मिली. पूरा स्टाफ तैयारियों में लग गया. लेकिन न्यूज़ पेपर तो जाना ही था सो मैं न्यूज़ टाइप करने में लगा था. तभी सन्नाटे का माहौल हो गया कि सहाराश्री आ रहे हैं. मैं सन्न रह गया कि लोग काम छोड़कर उनका इंतज़ार करने लगे. तभी मुझे भी सहाराश्री जी को देखने व उनके अमृत स्वरुप शब्दों को सुनने का बहुत करीब से मौका मिला.

कुछ कारणों से मुझे वापस इलाहाबाद जाना पड़ा, इसलिए वहां नौकरी नहीं कर सका. हमारा लंच व डिनर उनकी सब्सिडाइज्ड वाली कैंटीन में होता था. इतना मैंने देखा कि उनका जीवन चमत्कारी था. सहाराश्री ने एक लैंब्रेटा स्कूटर के साथ अपने करियर की शुरुआत की,और बाद में समय ने उन्हें हवाई जहाजों का मालिक तक बनाया. इससे सीख लेने वाली बात यह है कि आगे बढ़ने की ललक और जुनून उन जैसा होना चाहिए लेकिन साथ साथ ही बढ़ती हुई ताकत को संभालने और शक्ति को धारण करने का धैर्य भी होना चाहिए, जिसकी उनमें कमी थी।

और हां, गरीबों की आह नहीं लेनी चाहिए। बहुत ज्यादा दिखावा अक्सर भारी पड़ता है। आदरणीय सहाराश्री जी के साथ भी ऐसा हुआ। सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकारों तक ने इसका अहसास उन्हें कराया भी और शायद यह जरूरी भी था। फिर भी ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।

ॐ शांति !

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *