दैनिक भास्कर समूह से सूचना है कि राजस्थान के कई संपादकों को इधर उधर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक किरण राजपुरोहित को नागौर से सीकर भेजा गया है। सीकर से बिजेंद्र शेखावत को कोटा के लिए रवाना किया गया है। गंगानगर के अरविन्द चोटिया का जोधपुर तबादला किया गया है। गंगानगर में राजेंद्र बत्रा को प्रमोट किया गया है। जोधपुर से मुकेश माथुर को सूरत (गुजरात) भेजा गया है। कोटा वाले को कहाँ भेजा गया है, यह पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि अगले निशाने पर अब पाली और बांसवाड़ा के संपादक हैं।
अगर उपरोक्त सूचना में कोई तथ्य गलत दिखे तो उसके बारे में नीचे दिए कमेंट बाक्स में लिखें या bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “भास्कर राजस्थान के कई संपादक हुए इधर उधर”
kota vale sampadk Vijay singh ko Gwaliyar bheja hai