नई दिल्ली। हैरानी हुई ना.. लेकिन विधाता के खेल के आगे हर कोई फेल है, अमेरिका के अलबामा शहर में एक बिना नाक वाले बच्चे ने जन्म लिया है, इस बच्चे के जन्म लेने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही हैं।
आपको यह जानकर हैरत होगी कि जैसे इस बच्चे का वीडियो यूटयूब पर लोड हुआ है, उसके आधे घंटे के अंदर ही इस वीडियो को बीस हजार लोगों ने देख लिया था,अब तक इस वीडियो को 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
हालांकि बच्चे की यूं वायरल होती तस्वीरों को देखने के बाद बच्चे की मां क्रेंडी काफी गुस्सा हो गईं जिसके बाद फेसबुक ने बच्चे की तस्वीर को रीमूव कर दिया लेकिन अभी भी ट्विटर पर बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है।