बिहार के गया जिले के मूल निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट बिनोद वर्मा भी डिजिटल हो गए हैं. उन्होंने खुद का एक ठिकाना यूट्यूब पर बना लिया है.
अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बिनोद वर्मा टैक्स की गूढ़ बातों को आसान तरीके से समझा रहे हैं.
बी एंड बी टैक्स नाम के इस यूट्यूब चैनल में बिनोद वर्मा इनकम टैक्स रिटर्न आनलाइन फाइल करने से लेकर हाउस प्रापर्टी से इनकम के बारे में जानकारियां दे रहे हैं.
बिनोद वर्मा कहते हैं कि कोरोना काल में घर बैठे बैठे उन्होंने नया प्रयोग करने का इरादा किया. टैक्स जैसे जटिल विषय को आसान शब्दों में अपने मातृ भाषा में सामने लाने का संकल्प लिया. इस दिशा में कुछ एक वीडियो अपलोड किए हैं. अगर उनकी बातों से कोई लाभान्वित होता है तो उनका यूट्यूब चैनल बनाने का मकसद पूरा हो जाएगा.
नीचे दिए कुछ वीडियो देखें…. साथ ही सीए बिनोद वर्मा जी के चैनल को सब्सक्राइब भी कर लें ताकि नया वीडियो अपलोड होते ही इसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाए.
https://www.youtube.com/channel/UCvf3zSxtA5n59b3UxQXSe-w/videos