मुंबई, 8 दिसंबर, 2023: भारत के सबसे विश्वसनीय न्यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क ने NDTV Profit को रीलॉन्च कर दिया है, जो एक मल्टीप्लेटफॉर्म बिजनेस और फाइनेंशियल TV+डिजिटल ब्रैंड होगा. ये पहला और पूरी तरह से इंटीग्रेटेड मल्टी-लैंग्वेज न्यूजरूम होगा.
नए NDTV Profit में डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स BQ Prime और BQ Prime हिंदी का विलय होगा, इन ब्रैंड्स को इनोवेशन के लिए पहचाना जाता रहा है और पुरस्कृत भी किया गया है. ब्रैंड में तीन मुख्य प्रोडक्ट होंगे: एक इंग्लिश बिजनेस TV न्यूज चैनल और 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म. इन डिजिटल प्लेटफॉर्म में एक इंग्लिश (ndtvprofit.com) और दूसरा हिंदी (hindi.ndtvprofit.com) होगा.
नए भारत में आत्मनिर्भरता और वेल्थ क्रिएशन सबसे प्रमुख लक्ष्य हैं. इसे ध्यान में रखते हुए NDTV Profit इनोवेटिव प्रोग्रामिंग लेकर आ रहा है, जो TV और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हमारे दर्शकों-पाठकों की वित्तीय और निवेश आधारित जरूरतों पर केंद्रित होगी.
NDTV के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेंथिल चेंगलवारायन ने कहा, ‘इंटीग्रेटेड TV+डिजिटल न्यूजरूम के जरिए हम इंग्लिश और हिंदी में कंटेंट उपलब्ध कराएंगे, जिसमें लेटेस्ट डेटा टूल्स, बेहतरीन AR/VR क्षमता वाले अगली पीढ़ी के स्टूडियो होंगे, इनके चलते नया NDTV Profit सबसे बेहतरीन साबित होगा.’
NDTV के CEO और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया कहते हैं, ‘हम दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था में भारतीयों की पूंजी को बढ़ाने में मदद करने के लिए NDTV Profit को रीलॉन्च कर रहे हैं. NDTV Profit में हमारा लक्ष्य लाखों लोगों की निवेश यात्रा में एक विश्वासपात्र साझेदार बनने और देश की उन्नति का इतिहास लिखने का है.’
NDTV नेटवर्क के पूरे इकोसिस्टम की पहुंच 500 मिलियन दर्शकों-पाठकों से भी ज्यादा है, इसमें BQ Prime के 1 लाख से ज्यादा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के जुड़ने से NDTV Profit मजबूत स्थिति में आ गया है.
NDTV Profit रीलॉन्च कार्यक्रम को डेली हंट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। NDTV Profit TV चैनल, सभी बड़े केबल और DTH ऑपरेटर्स के साथ-साथ कनेक्टेड TV प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इस चैनल को आप ndtvprofit.com पर भी देख सकेंगे.