Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर रासुका दलित दमन का प्रतीक : दारापुरी

लखनऊ : “भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर रासुका दलित दमन का प्रतीक”- यह बात आज एस.आर. दरापुरी पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं सदस्य स्वराज अभियान समिति, उत्तर प्रदेश ने प्रेस को जारी ब्यान में कही है. उन्होंने आगे कहा है कि यह उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर को एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी जिसमे न्यायालय ने माना था कि उसके ऊपर लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस कार्रवाही से स्पष्ट है कि योगी सरकार किसी भी हालत में चन्द्रशेखर को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती क्योंकि उसे डर है कि उसके बाहर आने से दलित वर्ग के लामबंद हो जाने की सम्भावना है. इसे रोकने तथा भीम आर्मी को ख़त्म करने के इरादे से सरकार ने चन्द्रशेखर पर रासुका लगा कर तानाशाही का परिचय दिया है. इसी ध्येय से सरकार ने भीम आर्मी के लगभग 40 सदस्यों पर मुक़दमे लाद दिए हैं जिनमे अधिकतर छात्र हैं जिनका भविष्य अधर में लटक गया है.

दरअसल सहारनपुर के शब्बिरपुर के दलित अब तक दोहरे दलित उत्पीडन का शिकार हो रहे हैं. एक तो ठाकुरों द्वारा उनके घर जलाये गये और  चोटें पहुंचाई गयीं,  दूसरे उन्हें ही ठाकुरों पर हमले के आरोपी बना कर जेल में डाला गया. वर्तमान में शब्बीरपुर के 9 दलित जेल में है और उनमे से 2 पर रासुका भी लगाया गया है. दलितों को अब तक मिला मुयाव्ज़ा नुक्सान के मुकाबले बहुत कम है. दलितों द्वारा ठाकुरों के हमले से बचने के लिए की गयी आत्मरक्षा की कार्रवाही को भी ठाकुरों पर हमला मान कर केस दर्ज कर गिरफ्तारियां की गयी हैं. इस प्रकार सहारनपुर के दलित दोहरे उत्पीडन का शिकार हुए हैं. शब्बीरपुर के दलितों पर ठाकुरों द्वारे हमले तथा पुलिस द्वारा भीम आर्मी का दमन एवं चन्द्र शेखर पर रासुका योगी सरकार के दलित दमन का प्रतीक है जिसका सभी दलित संगठनों एवं जनवादी ताकतों द्वारा मज़बूती से विरोध किया जाना चाहिए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस वीडियो को भी देख सकते हैं :

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. KK Singh

    November 5, 2017 at 4:51 am

    चंद्रशेखर को जेल से बाहर नहीं निकलने दिया गया. रासुका लगाया गया, यानि पूंजीपतियों की सरकार दलित नेता को राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है!
    साथी यह भी ध्यान रखें की चंद्रशेखर समाजवाद के लिए नहीं लड़ रहे हैं, पूंजीवाद के लिए कोई खतरा नहीं पैदा कर रहे हैं, पर ब्राहमणवादी संस्कार के खिलाफ, दलितों के सामाजिक और आर्थिक शोषण और प्रतारण के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं. आज उनकी तबियत भी ख़राब है, पर बुर्जुआ सरकार इसे भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है.
    आपको पता होगा की किस तरह फौजियों को जंतर मंतर से जबरदस्ती भगाया गया और दुर्व्यवहार किया गया, थाने में बंद किया गया यह सरकार फासीवाद का रूप ले चुकी है और इसका लक्ष्य एक ही है पूंजीवाद की सेवा करना, बदले में मेवा लेना और किसी भी विरोध को ध्वस्त करना!
    साथियों हमारी एकता का आधार एक ही है वह है मजदूर वर्ग, और एकता का एक ही लक्ष्य है दुश्मन वर्ग, पूंजीपति वर्ग को हराना और समाजवाद लाना, जहाँ किसी भी इन्सान का दुसरे इन्सान के द्वारा किसी भी तरह के शोषण को असंभव बना देना!
    मजदूर एकता जिंदाबाद! मजदूर क्रांति जिंदाबाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement