
दया शंकर शुक्ल ‘सागर’
70 साल में कुछ नहीं बदला. हमारे देश में लीडरों की भाषा और उनके सियासी मुहावरे तकरीबन एक से होते हैं. सारे अखबारों ने मोदीजी के इस बयान को प्रमुखता से छापा कि -“कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.” तो मुझे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू फिर याद आ गए.
चीन के हमले के समय 1962 में नेहरूजी लोकसभा में सदस्यों की उत्तेजना शांत कर रहे थे. चीनी सेना काफी अंदर तक चली आई थी.
अक्साई चिन पर तो चीन पहले ही सड़क बना चुका था. फिर भी नेहरूजी ने भी बहुत जोशीले अंदाज में कहा कि- “हम अपनी एक इंच जमीन भी चीन को नहीं देंगे.” तो इस पर होशंगाबाद से सांसद और समाजवादी नेता हरि विष्णु कामथ अपने आपको रोक नहीं पाए. वे नेहरूजी से बोले-” आपके नक्शे में एक इंच कितने मील के बराबर है?” भरे सदन में नेहरू जी सकपका गए.