Shikha : रहिमन जूता राखिये , कांखन बगल दबाए, जाने कब किस मोड़ पर, जी न्यूज़ रिपोर्टर मिल जाए…. मोदी के जबर भक्त और संघियों के आँखों के तारे, तारेक फतह ने ईराक के दो आइसिस वीडियो अपनी वेबसाइट पर चलाया यह कहते हुए कि यह कश्मीर की विडियो हैl वीडियो वायरल हुए तो जी न्यूज़ के दलालों ने भी वह विडियो उठा लिया और प्राइम टाइम पर चला दिया, साथ ही youtube पर भी अपलोड कर दियाl
जब सोशल मीडिया पर तारेक फ़तेह का झूठ पकड़ा गया तब उसने वह वीडियो हटा ली और बाद में जी न्यूज़ ने भी youtube से उन दोनों विडियो को हटा दियाl लेकिन कोई “disclaimer” नहीं, कोई माफ़ी नहीं, बस चुपचाप जहर फैलाकर मकसद पूरा कर लियाl बेशर्मी से झूठ फैलाओं और जब सवाल पूछा जाए तो चुपचाप सबूत मिटाकर बेशर्मी से निकल आओl कोई जवाबदेही नहीं, कोई ज़िम्मेदारी लेने वाला नहींl न जाने कब वो दिन आएगा जिस दिन इन दलालों को जनता इनके दफ्तरों में घुस घुसकर जूतों से आरती उतारेगीl
कामरेड शिखा की एफबी वॉल से.
Comments on “झूठ पकड़े जाने पर जी न्यूज़ ने चुपचाप दोनों वीडियो हटा दिया!”
ये कोन सा विडियो था,