कोरोना काल ने मीडिया को काफी बीमार कर रखा है। भारी उथल-पुथल जारी है। देश के बड़े अखबार दैनिक जागरण ने अपने तीन संस्करणों पर गाज गिरा दी है।
ये तीन हैं- पानीपत, मुरादाबाद और अलीगढ़!
मुरादाबाद का ज्यादातर स्टाफ बरेली यूनिट में भेज दिया गया है। मुरादाबाद के सम्पादक बसंत भारतीय के बारे में सूचना है कि उन्हें वाराणसी संस्करण का सम्पादक बना दिया गया है। बसंत को जागरण समूह के एग्जीक्यूटिव एडिटर और दिल्ली-एनसीआर संस्करण के सम्पादक विष्णु त्रिपाठी का करीबी माना जाता है।
बनारस में अभी तक सम्पादक का कामकाज देख रहे मुकेश सिंह का तबादला नोएडा किए जाने की सूचना है। नोएडा में उन्हें क्या जिम्मेदारी मिली है, ये पता नहीं चल पाया है।
पानीपत संस्करण के सम्पादक रहे सतीश श्रीवास्तव को रायपुर भेजा गया है। उनका रायपुर में क्या काम होगा, ये नहीं मालूम चल सका है। पानीपत के जीएम रहे पुष्पेन्द्र सिंह को भी रायपुर भेजा गया है। पुष्पेन्द्र रायपुर में जनरल मैनेजर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अलीगढ़ यूनिट से भी कइयों के इधर-उधर होने की ख़बर है। आऊटपुट हेड सुशील झा ने इस्तीफा दे दिया है। अलीगढ़ के सम्पादक अवधेश माहेश्वरी का भी तबादला होना है।
मुरादाबाद, पानीपत और अलीगढ़ यूनिटों की बंदी के बाद अब इन जगहोँ पर केवल ब्यूरो ऑफिस ही रहेगा।