ये है दैनिक जागरण के ताजा अंक (सहारनपुर संस्करण) में छपी बासी खबर
सहारनपुर (उ.प्र.) : अब दैनिक जागरण मेरठ अपने सहारनपुर संस्करण अन्य अखबारों में छप चुकी खबरें छापने लगा है। दैनिक जागरण में प्रकाशित, ‘कालेजों में फीस प्रतिपूर्ति में करोड़ों का गड़बडझाला’ खबर खबर को पंजाब केसरी (जालंधर) ने अपने उत्तर प्रदेश संस्करण में विगत 6 अप्रैल, 15 मार्च और 21 मार्च के अंकों में अलग-अलग ऐंगिल से छाप चुका है। अब सवाल उठता है कि क्या जागरण के पास खबर नहीं है या उसके रिपोर्ट चुराई हुई खबरें छपवाने लगे हैं।
ये देखिए, वही खबर पंजाब केसरी में 21 मार्च 2015 को प्रकाशित हो चुकी है
और उसी से संबंधित पंजाब केसरी में 14 मार्च को प्रकाशित एक और खबर