Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

सादुन डे का भास्कर और संदीप राठौड़ का पत्रिका से इस्तीफा, चंडीगढ़ भास्कर में बदलाव, अनुज ईटीवी से जुड़े

दैनिक भास्कर सागर में इन दिनों पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कथित भ्रष्टाचार को लेकर बिलिंग इंचार्ज सादुन डे से इस्तीफा ले लिया गया है. बताया जाता है कि बिलिंग और इंटी में काफी हेरफेर किया जा रहा था. दूसरी और सादुन डे का कहना है कि उसे साजिश का शिकार बनाया गया है. बकौल सादुन इस साजिश में एचआर सुशील दुबे, विज्ञापन विभाग के विनोद सेन और कपिल बरसैंया शामिल हैं.

<p>दैनिक भास्कर सागर में इन दिनों पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कथित भ्रष्टाचार को लेकर बिलिंग इंचार्ज सादुन डे से इस्तीफा ले लिया गया है. बताया जाता है कि बिलिंग और इंटी में काफी हेरफेर किया जा रहा था. दूसरी और सादुन डे का कहना है कि उसे साजिश का शिकार बनाया गया है. बकौल सादुन इस साजिश में एचआर सुशील दुबे, विज्ञापन विभाग के विनोद सेन और कपिल बरसैंया शामिल हैं.</p>

दैनिक भास्कर सागर में इन दिनों पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कथित भ्रष्टाचार को लेकर बिलिंग इंचार्ज सादुन डे से इस्तीफा ले लिया गया है. बताया जाता है कि बिलिंग और इंटी में काफी हेरफेर किया जा रहा था. दूसरी और सादुन डे का कहना है कि उसे साजिश का शिकार बनाया गया है. बकौल सादुन इस साजिश में एचआर सुशील दुबे, विज्ञापन विभाग के विनोद सेन और कपिल बरसैंया शामिल हैं.

भीलवाड़ा और कोटा के स्थानीय संपादक रहने के बाद संदीप राठौड़ को बांसवाड़ा में मैनेजर बनाया गया. कुछ ही दिन हुए थे कि उनको फिर जयपुर बुलाकर को रिपोर्टिंग में लगा दिया. बार-बार तबादलों से आजिज आकर राठौड़ ने पत्रिका से रिजाइन कर दिया. इसके बाद अब पत्रिका के आलाधिकारी उसे मनाने में लगे हैं और मनचाही जगह काम करने को कह रहे हैं, लेकिन उसने पत्रिका को साफ मना कर दिया. इससे पत्रिका में हलचल है कि कहीं संदीप राठौड़ भी मजीठिया के लिए कोर्ट न चले जाएं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कानपुर में लोकल पेपर से करियर की शुरुआत करने वाले अनुज गुप्ता ने ईटीवी जाइन कर लिया है. इसके पहले अनुज ‘के. न्यूज’ चैनल में बतौर बुलेटिन प्रोड्यूसर के पद पर कार्य कर रहे थे. उससे पहले राष्ट्रीय सहारा में भी काम कर चुके हैं.

दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ से खबर है कि संजीव महाजन को सिटी रिपोर्टिंग टीम का हेड बना दिया गया है. अभी तक वे क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे. बरिंदर रावत को मंडे भास्कर का रिपोर्टिंग हेड बनाया गया है. इन आंतरिक बदलावों को लेकर जो मेल जारी की गई है, वह इस प्रकार है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Dear All,

I am happy to announce that Mr. Sanjeev Mahajan will be heading the City Reporting Team from now onwards. He has already performed well in his role as a Crime Reporter and in the absence of Mr. Barinder Rawat.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Mr Rawat has been elevated as the Reporting Head of Monday Bhaskar, the ambitious ‘No Negative News’ issue. He will be responsible for the entire Tricity.

Rajbir Rana ji will be responsible for all the Civic Issues under Badlav Miljulkar theme.

Advertisement. Scroll to continue reading.

All the best to all of you.

Regards,
Ankit Shukla
Resident Editor

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement