अमर उजाला के इटावा ब्यूरो से खबर है कि यहां कार्यरत ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की नौकरी चली गई है. उन्हें संस्थान ने कार्यमुक्त कर दिया है. पवन पर आरोप है कि उन्होंने एक नेता से निजी डील करने की कोशिश की. इसका आडियो भी वायरल हो चुका है.
पवन श्रीवास्तव पांच महीने पहले हिंदुस्तान अखबार के उरई ब्यूरो में हुआ करते थे. उन्होंने अमर उजाला ज्वाइन किया तो इटावा ब्यूरो का चार्ज मिला. बताया जाता है कि अमर उजाला के कुछ लोग उसे लोकसभा चुनाव में संस्थान के लिए मोटी कमाई कराने के लिए ले आए थे.
सुनें आडियो….
One comment on “इस ‘डील’ के चक्कर में चली गई ब्यूरो चीफ की नौकरी, सुनें टेप”
Oh ! दुःखद हाय पत्रकारिता