बिहार से सूचना आ रही है कि चुनाव बीतने के बाद आर्यन टीवी का शटर डाउन कर दिया गया है. इस अचानक हुए घटनाक्रम से करीब डेढ़ सौ कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं. इस बीच, कानपुर से इंडिया न्यूज के रिपोर्टर रहे आशीष अवस्थी ने सूचना दी है कि den केबल के कानपुर डिस्ट्रीब्यूटर (एमएसओ) ने इंडिया न्यूज जैसे बड़े चैनल को अपनी ब्लैकमेलिंग के दम पर झुकाते हुए उनको नौकरी से निकलवा दिया.
आशीष अवस्थी के मुताबिक- ”मेरे जैसे 12000 हज़ार रुपए की नौकरी करने वाले इंडिया न्यूज चैनल के रिटेनर \ रिपोर्टर को चैनल से हटवाने के लिए संजीव दीक्षित उर्फ़ भाई जी ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए इंडिया न्यूज के वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लैकमेल कर लिया और मुझे बिना किसी गलती के चैनल से बाहर का रास्ता दिखवाते हुए अपने कृपापात्र को मेरी जगह कानपुर का रिपोर्टर नियुक्त करा दिया. आपको यह भी बताता चलूं कि 12000 हज़ार रुपए की सैलरी से मैंने इंडिया न्यूज यूपी के शुरू होने पर बतौर रिटेनर \ रिपोर्टर ज्वाइन किया था और आज भी उसी सैलरी पर कार्यरत था लेकिन अब जिन महोदय को हमारे स्थान पर संजीव दीक्षित ने बैठाया है उसे भाई जी की कृपा से मुझसे ज्यादा सैलरी जरूर मिलेगी.”