Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अफसरों को पत्रकारों के कार्यक्रम में जाने से रोकता है सूचना विभाग का उप निदेशक!

ओम प्रकाश सिंह-

अयोध्या। योगी सरकार का एक अधिकारी सामाजिक संस्थाओं को सरकारी बनाने में लगा हुआ है। बकायदा विभागीय पत्र लिखकर मंडल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रकारों के कार्यक्रम में जाने से रोकता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अयोध्या (फैजाबाद) में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में एक प्रेस क्लब का निर्माण हुआ था। प्रेस क्लब के निर्माण में शासकीय सहायता भी प्राप्त हुई थी। इसी सहायता को आधार बनाकर योगी सरकार में सूचना विभाग का उपनिदेशक मुरलीधर सिंह साजिश रच रहा है।

उप सूचना निदेशक ने शासन को पत्र लिखकर प्रेस क्लब पर प्रशासक बैठाने की बात कही है। मालूम हो कि प्रेस क्लब सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है जिस पर सरकारी नियंत्रण नहीं हो सकता है। प्रेस क्लब पर सरकारी नियंत्रण बनने में इस बाधा को दूर करने के लिए उप सूचना निदेशक फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रहा है।

उप सूचना निदेशक ने अपनी साजिशों को अमलीजामा पहनाने के लिए एक आपराधिक किस्म के पत्रकार को मोहरा बना लिया है। इसके माध्यम से प्रेस क्लब के बारे में तथ्यहीन शिकायतें हुई हैं। अयोध्या जनपद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जांच रिपोर्ट में उक्त शिकायतकर्ता पत्रकार के देह व्यापार में भी लिप्त होने की बात सामने है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उप सूचना निदेशक की मंशा इसी से समझी जा सकती है कि वह कमिश्नर को भी प्रेस क्लब ना जाने के लिए पत्र लिखता है।

चौदह सितंबर 2022 को मंडलायुक्त का ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम था। तेरह तारीख को उप सूचना निदेशक ने आयुक्त के नाम विभागीय पत्र लिखकर उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोकने का प्रयास किया। हालांकि इसी दिन अचानक से बगल जनपद में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लग जाने से मंडलायुक्त नहीं आ सके थे। उप सूचना निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रेस क्लब पर पत्रकारों के एक समूह का कब्जा है। प्रेस क्लब की जांच चल रही है और विवाद उच्च न्यायालय में लंबित है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सरकारी तंत्र की साजिश से प्रेस क्लब पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज…

अयोध्या में पत्रकरों का संगठन प्रेस क्लब ही सरकारी तंत्र के निशाने पर आ गया है। रामनगरी के पत्रकारों पर सरकारी साजिश ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। अयोध्या का उपनिदेशक सूचना मुरलीधर सिंह, प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या का प्रशासक बनना चाहता है। अयोध्या धाम में एक करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर इसी की लापरवाही से लोकार्पण के साल भर बाद भी देशभर के पत्रकारों के लिए संचालित नहीं हो पा रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपराधिक किस्म के एक पत्रकार को मोहरा बनाकर उप सूचना निदेशक लगातार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचता रहा है। कई शिकायतों पर जांच हुई तो जांच रिपोर्ट को तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज ओझा ने रिपोर्ट को अस्वीकार करते हुए शासन को अलग से पत्र भेजा और उप सूचना निदेशक को फटकार भी लगाई थी। इसके बाद उप सूचना निदेशक ने गोपनीय पत्रावली में से जांच रिपोर्ट अपने एक अपराधी व्यक्ति को दे दिया और उसी की फोटो कॉपी पर यह तूफान खड़ा किया गया है। फोटोकॉपी की कोई लीगल वैल्यू नहीं है। गोपनीय दस्तावेज है इसलिए प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं हो सकती।

मालूम हो कि प्रेस क्लब करिअप्पा मार्ग अयोध्या पंजीकृत संस्था है जो अपने नियमों से संचालित होती है। पंजीकृत संस्था को ही शासन द्वारा अनुदान प्रदान किया गया था, जिस का संचालन संस्था के नियमों के अनुसार कराया जा रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रेस क्लब के पचास से ज्यादा सदस्य हैं जो वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रेस क्लब की स्थापना 19 94 में हुई है, तब से प्रेस क्लब नामक संस्था इसका संचालन करती है और डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी और चिट फंड को ऑडिट रिपोर्ट पेश करती चली आ रही है। प्रेस क्लब के सदस्यों में नवभारत टाइम्स, टाइम्स आफ इंडिया, जनसत्ता, दैनिक जागरण, जनमोर्चा, राष्ट्रीय सहारा हिंदुस्तान, फैजाबाद की आवाज, राष्ट्रीय स्वरूप, यू एन आई, पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं।

दरअसल उप सूचना निदेशक मुरलीधर सिंह की योजना विवाद पैदा कर स्वयं प्रशासक बनने की है। प्रेस क्लब के पदाधिकारी ने उपनिदेशक सूचना से सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रमाणित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग किया था तो गोपनीय रिपोर्ट बता कर नहीं दिया गया था। सवाल यह उठता है जांच रिपोर्ट फोटोस्टेट होकर आखिर सार्वजनिक कैसे हुई। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उप सूचना निदेशक मुरलीधर की हो रही है, जिसकी जांच भी किया जाना आवश्यक है। उनके द्वारा गोपनीय कागजों को सार्वजनिक किया जाना स्वयं में अपराध है। इन सारे कारनामों से अयोध्या जनपद के पत्रकारों में भारी रोष है। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

अयोध्या धाम में एक करोड़ की लागत से बना सरकारी अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर उपनिदेशक सूचना की लापरवाही से लोकार्पण के साल भर बाद भी देशभर के पत्रकारों के लिए संचालित नहीं हो पा रहा है। उपनिदेशक सूचना डॉक्टर मुरलीधर पत्रकारों के बीच में वैमनस्यता पैदा कर अपनी ठाट चला रहे हैं। मनमानी क्रियाकलाप से अयोध्या के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स ने शिकायत पत्र भेजकर जांच कराने की मांग किया है। इनके ऊपर सरकारी धन की अनियमितता करने का भी आरोप है, साथ में अयोध्या के एक मंदिर में भवन निर्माण करने का काम इनके द्वारा कराया जा रहा है। उपनिदेशक सूचना के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है, सरकार का दुलारा होने के नाते फाइल धूल खा रही।

ओमप्रकाश सिंह
पत्रकार 
Mob-7651971173

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. राघवेन्द्र शुक्ला

    December 8, 2022 at 10:56 pm

    अयोध्या।
    प्रशासन की आंखों में धुल झोंक बहुरूपिया बदमाशों ने डाल रखा है राम नगरी में डेरा। अयोध्या में छुपे बदमाशों में कुछ ने बदला नाम तो कुछ ने बदला चोला। जेल से जमानत पर रिहा होते ही पुलिस से बचने को लेकर कई बदमाश तो बन गए रामनगरी के वरिष्ठ पत्रकार। जालसाजी ठगी बलात्कार व ब्लैकमेलिंग से लेकर स्मगलिंग और अनैतिक देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले बदमाश अयोध्या में बन बैठे है पत्रकार। पत्रकारिता का सहारा लेकर बमबाजी जैसे संगीन मामलो में भी पुलिस को बदमाशों ने दे दिया चकमा।

  2. Raghavendra Shukla

    December 8, 2022 at 10:59 pm

    अयोध्या।
    प्रशासन की आंखों में धुल झोंक बहुरूपिया बदमाशों ने डाल रखा है राम नगरी में डेरा। अयोध्या में छुपे बदमाशों में कुछ ने बदला नाम तो कुछ ने बदला चोला। जेल से जमानत पर रिहा होते ही पुलिस से बचने को लेकर कई बदमाश तो बन गए रामनगरी के वरिष्ठ पत्रकार। जालसाजी ठगी बलात्कार व ब्लैकमेलिंग से लेकर स्मगलिंग और अनैतिक देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले बदमाश अयोध्या में बन बैठे है पत्रकार। पत्रकारिता का सहारा लेकर बमबाजी जैसे संगीन मामलो में भी पुलिस को बदमाशों ने दे दिया चकमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement