Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

संपादकों ने घरेलू सेवक को प्रेस काउंसिल के लिये चुना, अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रसाद ने जांच बैठाई

नई दिल्ली: नामी गिरामी संपादकों ने एक निजी परिचारक को अपना प्रतिनिधि बनाकर तेरहवीं प्रेस काउंसिल हेतु नामित किया है। मीडिया जगत मे इस अजूबे को प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद ने जांच हेतु रोक लिया है। इन गरिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रधान संपादकों में दि ट्रिब्यून के समूह संपादक तथा इण्डिया टुडे के पूर्व संपादक राज चेंगप्पा जो एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष तथा उनके महासचिव एवं भास्कर (नागपुर) के संपादक प्रकाश दुबे भी हैं। इसमें आल इण्डिया न्यूजपेपर्स (AINEC) कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन के शीतला सिहं (फैजाबाद) भी हैं।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>नई दिल्ली: नामी गिरामी संपादकों ने एक निजी परिचारक को अपना प्रतिनिधि बनाकर तेरहवीं प्रेस काउंसिल हेतु नामित किया है। मीडिया जगत मे इस अजूबे को प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद ने जांच हेतु रोक लिया है। इन गरिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रधान संपादकों में दि ट्रिब्यून के समूह संपादक तथा इण्डिया टुडे के पूर्व संपादक राज चेंगप्पा जो एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष तथा उनके महासचिव एवं भास्कर (नागपुर) के संपादक प्रकाश दुबे भी हैं। इसमें आल इण्डिया न्यूजपेपर्स (AINEC) कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन के शीतला सिहं (फैजाबाद) भी हैं।</p>

नई दिल्ली: नामी गिरामी संपादकों ने एक निजी परिचारक को अपना प्रतिनिधि बनाकर तेरहवीं प्रेस काउंसिल हेतु नामित किया है। मीडिया जगत मे इस अजूबे को प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद ने जांच हेतु रोक लिया है। इन गरिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रधान संपादकों में दि ट्रिब्यून के समूह संपादक तथा इण्डिया टुडे के पूर्व संपादक राज चेंगप्पा जो एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष तथा उनके महासचिव एवं भास्कर (नागपुर) के संपादक प्रकाश दुबे भी हैं। इसमें आल इण्डिया न्यूजपेपर्स (AINEC) कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन के शीतला सिहं (फैजाबाद) भी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मनोनीत व्यक्ति का नाम है जुनैद अहमद जिसका पत्रकारिता से कभी कोई नाता नहीं रहा। वह संपादक उत्तमचन्द्र शर्मा का निजी सहायक रहा है। शर्मा ने अहमद को बिजनौर से प्रकाशित स्थानीय सांध्य हिन्दी दैनिक “चिंगारी” का मुज़फ्फरनगर में समाचार संपादक बनवाया है। तथ्य यह है कि मुज़फ्फरनगर में न तो चिंगारी का प्रकाशन होता है। न वहां कोई कार्यालय या संस्करण है। जहां कोई भी संपादकीय कर्मी नहीं है, तो वहां समाचार संपादक किस बात का? अटैची ढोने हेतु? उत्तमचन्द शर्मा संपादक हैं मुजफरानगर बुलेटिन के, जिसकी प्रकाशक तथा मालकिन का नाम है श्रीमती लाजवंती उत्तमचन्द्र शर्मा। शर्मा 15 वर्षों से प्रेस कांउसिल के नामित सदस्य रहे हैं। अब फिर तीन वर्षों के लिये चयन के लिये प्रयासरत हैं।

प्रेस कांउसिल की जांच समिति के संयोजक के रोल में शर्मा ने उन संगठनों को मान्यता दे दी है जो न तो विधिवत पंजीकृत है, न बही खाता, न वैध चुनाव। कारीगारी तो उत्तमचन्द शर्मा की रही जो स्वंय जांच समिति के सदस्य बनकर अपने निजी संगठन (हिन्दी समाचार पत्रकार सम्मेलन) की मान्यता खुद अपने वोट से करा दी। लखनऊ के राज्य पंजीकरण मुख्यालय में इस संगठन का नाम रजिस्टर में नही है। प्रेस कांउसिल की वेबसाइट (www.presscouncil.nic.in ) पर अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रसाद ने लिखा है कि एडिटर्स गिल्ड, आल इण्डिया न्यूजपेपर एडिटर्स कान्फ्ररेंस तथा हिंदी समाचार पत्रकार सम्मेलन ने केवल आधी-अधूरी सूची जमा की है। मनोनयन भी पूरी संख्या में नहीं है। इन तीनों संगठनों की संयुक्त सूची में मानिनी चटर्जी सीधा जुनैद अहमद संपादक नही हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

न्यायमूर्ति प्रसाद ने लिखा कि इंण्डियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (IJU), नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्र (NUJ), प्रेस एसोसिएशन, नई दिल्ली, और वर्किगं कैमरामैन  एसोसिएशन की संयुक्त सूची में उन लोगों का नाम है जो किसी भी समाचारपत्र में पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक रूप् से कार्यरत नहीं हैं। अर्थात् वेतन भोगी नहीं हैं। इनके नाम है: एस. एन. सिन्हा, रास बिहारी, गीतार्थ पाठक, जोगिन्दर सिंह चावला, हरीश चन्द्र तिवारी, प्रदीप शर्मा तथा वी. एस. सुरेश कुमार। IFWJ ने प्रेस कांउसिल अध्यक्ष से इस अवैधता की तहतक जांच कराने और कानूनी कारिवाही करने का अनुरोध किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Editors choose domestic help for Press Council, Chairman holds back nomination

NEW DELHI: Premiere media bodies like the Editors Guild of India, the All-India Newspaper Editors Conference and the Hindi Samachar Patra Sammelan have nominated jointly one Junaid Ahmed, who is a personal attendant of editor Uttamchand Sharma. Junaid Ahmed is described as “News Editor” of a Hindi eveninger (Chingari) of Bijnor at Muzaffarnagar. Press Council chairman Justice C.K. Prasad has held back Junaid’s nomination.A probe is ordered.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The Editors Guild is headed by Mr. Raj Changappa, group editor of the Tribu and formerly of India Today. Prakash Dubey (Nagpur) is his general secretary. The AINEC is led by the Guptas (Ramesh and brother Vishwabandhu). Hindi Samachar Patra Sammelan is led by Shitala Singh (Faizabad) and Uttamchand Sharma, who calls himself Editor of the Muzaffarnagar Bulletin, whose owner and publisher is Ms. Lajwanti Uttamchand Sharma. He is in the Press Council for 15 long years and is once again seeking a three-year term. He was the convener of the disputed PCI scrutiny committee in which claimant associations had themselves approved by vote their own nominees. Prosecutor in the role of a judge.

Advertisement. Scroll to continue reading.

In the website of the Press Council (www.presscouncil.nic.in ) the Chairman, Mr. Justice C.K. Prasad says: “On perusal of the record I find that the panels, submitted by Editors Guild of India, Hindi Samachar Patra Sammelen and All India Newspaper Editors Conference for the nomination of Editors, among the working journalist categories, do not contain twice the number of members to be nominated under the said category. Further Ms. Manini Chaterjee and Mr. Juned Ahamad do not claim to be the Editors.”

The panels of names, filed by the Indian Journalists Union, National Union of Journalists (India), Press Association and Working News Cameramen’s Association, for nomination under the category of Working Journalists other than Editors, contain the names of Shri Joginder Singh Chawla, Shri S N Sinha, Shri Ras Bihari, Shri Geetartha Pathak, Shri Harish Chand Tiwari, Shri Jagdish Chandra Verma, Shri Pradeep Sharma and Shri V.S. Suresh Kumar They do not claim to be employed as journalists, either whole time or part-time in or in relation to one or more newspaper establishments. The aforesaid in infirmities shall have bearing  on the nominations.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sent By

(Mohan Kumar)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Secretary: IFWJ

(Patna, Bihar)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement