सोशल नेटवर्किंग के बादशाह फेसबुक ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जिसमें फेसबुक फ्रेंड्स के स्टेटस के आधार पर ऋण मिल जाया करेगा।
ऋणदाता अनुमोदन तय करने के लिए कर्ज लेने वाले की सामाजिक स्थिति व गतिविधियों को आधार बनाएगा। अगर किसी ने ऋण के लिए आवेदन किया है तो ऋणदाता आपके फेसबुक मित्रों की क्रेडिट रेटिंग की जांच करेगा।
सवाल लाजिमी होगा कि क्या सभी को अपने फेसबुक पेज से उन लोगों को हटाना होगा जो कर्ज में हैं या जो अपना ईएमआई समय पर नहीं भर पा रहे हैं? एक सवाल यह भी उठता है कि कोई किस तरह से अपने दोस्तों की क्रेडिट हिस्ट्री पता कर सकता है?
जानकार बताते हैं कि अभी तक फेसबुक प्रबंधन ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है, किस तरह से इस पेटेंट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा वर्तमान में कानून है कि बैंक अपनी शर्तों के अनुसार कर्ज लेने वाले की ऋण-पात्रता की जांच करता है।