आजकल गलत काम करने वालों से कुछ लोग पत्रकार बनकर जमकर वसूली करते हैं और गलत काम करने वाला मजबूरी में कुछ बोल भी नहीं पाता है. आगरा में एक ऐसे ही मामले का भंडा़फोड़ हुआ है जिसमें करीब दस लोग पत्रकार बनकर हर महीने नकली खाद्य तेल बेचने वाले एक कारोबारी से लाखों रुपये वसूलते थे. न देने पर कैमरा लेकर आते और रिकार्डिंग करने लग जाते. फिर धमकी देते कि वह शासन प्रशासन को दिखाकर नकली तेल के कारबोरा की पोल खोल देंगे. इससे डरा कारोबारी उन्हें मुंहमांगी रकम दे देता.
इस प्रकरण के बारे में आगरा के अखबारों में विस्तार से खबरें छपी हैं जिसकी कटिंग नीचे दी जा रही है…
Comments on “पत्रकार बन कर नकली तेल बेचने वाले कारोबारी से हर माह करते थे लाखों की वसूली”
इन शरीफ रीजनल चैनलों के पत्रकारों के नाम और चैनलों के नाम भी सार्वजनिक होने चाहिए !
वैसे तो ये नाम आगरा की फिज़ां में सार्वजनिक ही हैं और सूचना आ रही है कि कुछ एक भ्रष्टाचार व अन्य संगीन मामलों में लिप्त महारथी पत्रकारों को चैनलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है परंतु फिर भी इनकी पकड़ व वसूली के चलते ये खुद की बेदखली सार्वजनिक न कर वसूली में जुटे हैं इसलिए इन चैनलों को भी चाहिए कि वे जांच करा कर दलालोँ को इन के संस्थानों से बाहर करें !!