यूपी के जनपद अमरोहा की कोतवाली गजरौला इलाके के एक फौजी ने अपने इलाके के एक टीवी पत्रकार को क्या ग़ज़ब हड़काया है. पत्रकार की ग़लती बस ये थी कि उसने वाट्सअप ग्रुप से फौजी भाई साहब को रिमूव कर दिया.
फौजी ने इसे अपनी बेइज्जती माना और पत्रकार को फोन कर जमकर क्लास ली.
फौजी ने खुद को नेशनल मीडिया एक्सपर्ट साबित करते हुए लोकल मीडिया को जमकर नसीहत दी.
फिलहाल तो ये आडियो अमरोहा जिले में वायरल होने के बाद अब प्रदेश-देश में धूम मचा रहा है.
यह ऑडियो एक पत्रकार और एक फौजी का है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाने के रहने वाले हैं। इस फौजी ने एक पत्रकार को मीडिया ग्रुप से निकालने पर बुरी तरह धमकाया है. आप खुद सुन सकते हैं-
आप भी सुनें. नीचे क्लिक करें-
One comment on “नेशनल मीडिया के ‘एक्सपर्ट’ इस फौजी ने लोकल मीडिया की ग़ज़ब लगाई क्लास, सुनें आडियो”
Gajab bura mana gye fhauji sahab