बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दैनिक भास्कर बिहार के प्रमुख शहरों में विस्तार करो अभियान के तहत अब गया जिले से भी एडिशन लांच कर दिया है. इसके पहले भागलपुर से एडिशन शुरू किया था. दैनिक भास्कर का संचालन करने वाली कंपनी डीबी कॉर्प ने बिहार में अपने नेटवर्क का विस्तार का क्रम जारी रखा हुआ है. गया में दैनिक भास्कर का एडिशन लांच होने के बाद गया दैनिक भास्कर का 60वां एडिशन हो गया है.
सोमवार को एक समारोह में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, राजनीतिज्ञ, साहित्यकार और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में अखबार का लोकार्पण किया गया है. पटना में दैनिक भास्कर को मिली सफलता के बाद गया बिहार में भास्कर का तीसरा पड़ाव है. 7 अगस्त को दैनिक भास्कर के मुजफ्फरपुर एडिशन का भी शुभारंभ हो जाएगा. चार एडिशन के बाद दैनिक भास्कर संपूर्ण बिहार का अखबार होगा.
Comments on “दैनिक भास्कर ने भागलपुर के बाद गया से भी लांच किया एडिशन, अब मुजफ्फरपुर की बारी”
दैनिक भास्कर को बहुत शुभकामनायें नये संस्करण के लिये।