यूपी के गाजीपुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मार कर हत्या किए जाने से पूरे देश के पत्रकारों में उबाल है. देश भर में एक के बाद एक पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं. पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. गाजीपुर के पत्रकारों ने आज विरोध जुलूस निकाल कर अपने गुस्से का इजहार किया. जिले भर के पत्रकारों ने गाजीपुर कोतवाली से जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय तक जाकर अपना मांग पत्र सौंपा. इस दौरान गुस्साए पत्रकार लगातार नारेबाजी करते रहे और हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
नीचे विरोध प्रदर्शन का वीडियो और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन की प्रति है…
मूल खबर : गाजीपुर में दैनिक जागरण के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा की गोली मार कर हत्या