हरदोई में पत्रकारों का एक तमाशा खूब वायरल है. ये वीडियो बसंत लीला होटल के पास का है। लखनऊ कबाब होटल के पास तीन पत्रकार पहुंचे थे।
कार होटल के बाहर खड़ी करी और रौब में होटल के लौंडे को भेजने को कहा। होटल वाला इन बड़े पत्रकारों को जानता नहीं था। भीड़ ज़्यादा थी, इसलिए लड़का गाड़ी तक दो मिनट की देर में पहुंच सका।
तीसरा मिनट नहीं हुआ कि तीनों पत्रकार घुस गए कवाब के होटल में। पहले तो उसकी दुकान बंद कराने का प्रेशर बनाया .. फिर कटुए को उसकी औकात बता देने की धमकी के साथ सैकड़ो गाली बक डाली, और फिर कोतवाली शहर की पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने होटल वाले को पत्रकारों के दबाव के पकड़ तो लिया लेकिन उसका दोष न था तो जेल कैसे भेजती..
इतनी देर में पत्रकारों की इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.. अब जब थू थू होनी शुरू हुई तो पत्रकारों ने दबाव बनाया वीडियो डिलीट करो। ख़ैर पुलिस के दबाव में वीडियो डिलीट हुआ। होटल वाले ने ये भी कहा कि वो पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं चाहते धंधा जो करना है.. लेकिन वीडियो तब तक पत्रकारों के ग्रुप पर दौड़ चुका था.
देखें वीडियो, क्लिक करें-