Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की डायरी

बारिश में भीगे कपड़े न बदल पाना मेरे लिए इतना महंगा पड़ने वाला है, यह मैंने सोचा नहीं था।

शाम से ही मुझे ठंड महसूस हुई और मैंने अपने पास पहले से उपलब्ध काढ़ा पिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगली सुबह मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ पर फिर दो तीन बार काढ़ा पी तो वह बुखार जाता रहा।

भीगने के तीसरे दिन मेरा कोरोना टेस्ट हुआ…. उस समय मुझे फिर से हल्का बुखार महसूस हो रहा था… पर रात वह बुखार भी उतर गया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दूसरे दिन आई कोरोना रिपोर्ट में मेरा नाम नहीं था पर अपने आसपास लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से मेरी चिंता स्वभाविक थी।

बाद में अस्पताल से मुझे अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली और मैं अब एक होटल में पहुँच चुका था जहां मुझे दस दिन रहना था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नकारात्मक विचार मन में आ रहे थे पर तभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली से जुड़ा समाचार याद आया ।

कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्होंने कैसे आराम पाने के लिए गुनगुने पानी का गरारा, प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डाल छाती की सिकाई, भाप लेना सुझाया था। अदरक, शहद, हल्दी का काढ़ा लेने के साथ ही भरपूर आराम को उन्होंने कोरोना का तोड़ बताया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उस रात मैंने अपने आने वाले दिनों के लिए एक समय-तालिका तैयार की, परिवार को बताने में हिचकिचाहट थी तो अपने एक मित्र को खुद के पॉजिटिव होने की ख़बर दी और समय से रात दस बजे सो गया।

दूसरा दिन मोबाइल रिसीव करने में ही निकल गया। अगर कोई कोरोना से परेशान नहीं होगा तो वह इन फोन कॉल्स से तो अवश्य ही मर जाएगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक्टर ड्वेन जॉनसन, फुटबॉलर नेमार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देखी। ड्वेन जॉनसन (द रॉक) ने कोरोना को हराने के लिए अनुशासन को आवश्यक बताया है।

शायद खाना बदलने या यूं कहें राशन बदलने की वज़ह से मुझे पेट में दिक्कत महसूस हो रही है। उम्मीद है दो-तीन दिन में यह ठीक हो जाएगी। शाम पांच बजे बाबा रामदेव के कोरोना से लड़ने के लिए बताए योग किए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

परिवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और यह भी दिलासा दी कि स्थिति गम्भीर नहीं है। परिवार को बताना जरूरी है कोरोना पॉजिटिव होना कोई अपराध नहीं है, मन का एक बोझ हल्का हो जाता है।

खाने का स्तर आज दूसरे दिन भी गिरा हुआ ही रहा, मैं खाने पर कभी कटाक्ष नहीं करता पर तनाव भरे दिनों में यह मन को उचेटता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

छाती में आज खिचांव सा महसूस होने लगा है.. शायद यह कोरोना ही है… नकारात्मक विचार मन को घेरने लगे हैं पर समय-सारणी के अनुसार कार्य कर रहा हूँ।

सोने का समय नज़दीक है, सब कुछ ठीक रहा तो कल मिलते हैं और जानेंगे एक कोरोना रोगी का तीसरा दिन।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तीसरे दिन की सुबह अब तक की सबसे बेहतरीन है… मैं खुद को पिछले कुछ दिनों में सबसे स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। एक टेस्ट के नतीज़े के परिणामस्वरूप किसी को दस से बीस दिनों के लिए ठूंस देना कितना सही है, इसका आप खुद निर्णय ले सकते हैं। अभी तक मेरा कोई दूसरा टेस्ट नहीं हुआ है न ही मुझे कोई दवा दी गई है। साधारण बुखार भी रोगी के शरीर में कुछ दिन रहता ही है।

अखबार में बार, पब और मेट्रो शुरू होने की खबरें छायी हुई हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह तो तय है सरकार को चालीस लाख के करीब पहुंच चुके कोरोना मरीज़ों की ज्यादा चिंता नहीं है।

पहले तो विदेश से आने वाले यात्रियों को पूरे देश में फैलने देना और फिर लॉकडाउन लगा ख़ौफ़ज़दा मज़दूरों को भारत के दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना वाहक बना भेजना। सरकार की रणनीतियों का वास्तव में भगवान ही मालिक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खैर अपनी समय-सारणी के अनुसार अनुशासन में रहते हुए आगे का दिन व्यतीत करना है, उम्मीद है अब यह स्वास्थ्य भी साथ देगा।

रात थोड़ा छाती में खिंचाव महसूस हुआ पर यह कोरोना के डर से उत्पन्न भ्रम भी हो सकता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉक्टर, दवाई, इलाज क्या होता है अब तक पता नहीं, वो तो मैं पूरब कोहली का अनुसरण कर रहा हूं और मेरी स्थिति गम्भीर नहीं है नहीं तो बिन इलाज के दम तोड़ते कोरोना मरीजों की जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखी थी वह लाईव देखता।
पानी की गर्म बोतल से छाती सेकने के बाद अब सोने का समय हो गया है।

दरवाज़े की घण्टी के साथ चौथे दिन सुबह मेरी नींद खुली। आज चाय भी अच्छी लगी और स्वास्थ्य भी ठीक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

छाती में खिंचाव ही पिछले दो दिन से समस्या बना हुआ है पर यह ज्यादा गम्भीर नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों की नीट और जेईई पर छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज़ कर परीक्षा को हरी झण्डी दे दी है, शायद सब मिल कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा जल्द से जल्द एक करोड़ पहुंचाना चाहते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यूट्यूब में कुछ वीडियो देखें जिनमें पेट के बल लेटने से अच्छी श्वसन क्रिया होगी, बताया है… अतः अब यह प्रयास भी शुरू करूँगा।

शाम होते होते ज्यादा बोलने में खांसी होने लगी है और थोड़ा सा काम करते ही सांस फूल जाती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खाने का मन बिल्कुल नहीं है और कमज़ोरी हावी होने लगी है, मुझे पता है खाया नहीं तो फिर अस्पताल का ग्लूकोज लेना होगा इसलिए रात जबरदस्ती खा सो गया।

पांचवां दिन सुबह आठ बजे दरवाज़े की घण्टी से शुरू हुआ। समय- सारणी के अनुसार उठ तो नहीं रहा हूँ पर उसका पालन जरूर कर रहा हूँ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

छाती में खिंचाव बढ़ता ही जा रहा है पर आराम से सांस ले पा रहा हूँ। आज खाना खाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और कुछ फ़िल्म देख कर दिन व्यतीत किया।

बुख़ार तो पिछले कुछ दिनों से गायब ही हो गया है। शाम होते-होते खाँसना बढ़ गया था और घुटने में हुए एक छोटे से दाने ने अब भयंकर फोड़े का रूप ले लिया है। नींद आना मुश्किल काम है पर गर्म बोतल से छाती पर सिकाई ने बहुत आराम दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज कोविड सेन्टर में छठे दिन की शुरुआत खांसी के प्रकोप से होगी, सोचा था पर अब तक इतनी ज्यादा परेशानी नहीं हुई है। समय-सारणी के अनुसार सारे कार्य कर लिए हैं और दिन के भोजन का इंतज़ार है।

शाम तक छाती में कोई खास समस्या महसूस नहीं हुई है और न ही ज्यादा खांसी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

देश के लिए कोरोना, भारत- चीन सीमा विवाद, कश्मीर, बेरोज़गारी से ज्यादा कंगना, सुशांत विवाद ज्यादा महत्वपूर्ण है। मीडिया वही दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं। सरकार वही करती है जिससे उसका नाम हो नहीं तो जो सुरक्षा कंगना को दी गई है वह उन्नाव रेप पीड़िता को मिलती तो उसकी जान न जाती।

दर्शकों की रुचि सुशांत विवाद में है इसलिए अर्नब जैसे पत्रकार अपना चैनल खोल आज देश के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों में शामिल हो गए हैं और रवीश दर्शकों की गाली खाते रह गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज तीन दिन बाद सोने से पहले का सूरतेहाल लिख पाने में समर्थ नहीं हूं तो किसी तरह सांस चलते आंख लग जाए और अगली सुबह हो जाए, सोचता था।

आज छाती में संक्रमण कम हुआ जान पड़ता है और यहां का खाना तो किसी को एक महीने में कुपोषण का शिकार बना दे, पौष्टिक तत्व तो हैं पर जीभ में कोई स्वाद तो आए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खुद बनाए ऑमलेट से दो रोटी तोड़ पाया।

कल सातवां दिन शायद मुझे बिल्कुल चंगा कर देगा, उसके लिए मुझे अब सोना होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उम्मीद है सब ठीक रहेगा।

सातवां दिन सुबह से ही मारे भूख मेरा हाल बुरा होने लगा था। अब यह खाना मेरे लिए मुसीबत बन गया है। जैसा भी स्वाद है अब मुझे यह खाना जबर्दस्ती खाना होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खांसी की समस्या आज भी थोड़ी बहुत बनी हुई है पर यह गम्भीर नहीं है। अपने बनाए नियमों का पालन करना है।

पिछले तीन साल से मुझे हर साल एक महीने से ज्यादा खांसी हो रही है, यह उससे कम है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुझे नहीं पता कि सिर्फ खांसी तक सीमित मैं वास्तव में कोरोना संक्रमित हूं भी या नहीं क्योंकि मेरा सिर्फ एक बार टेस्ट हुआ वह भी तब जब मुझे भीग कर बुखार आया था, न मुझे ज़ुकाम हुआ, न मेरी सूंघने की क्षमता कम हुई और न ही कभी मेरी जिह्वा ने किसी चीज़ का स्वाद लेने से मना किया। खैर कोविड सेंटर में सांतवां दिन भी समाप्त हुआ।

आज कोरोना सेंटर में आंठवा दिन है सुबह हल्की खांसी बनी हुई है पर सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है। टेस्ट से पहले जब मुझे बुखार आया था वह दिन बीते आज दस दिन हो गए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे दिन अपनी बनाई समय सारणी के अनुसार चला और आज लम्बी सांस खींचने पर भी छाती में कोई ज़ोर नहीं पड़ रहा। आज यहां के बेस्वाद खाने में भी मैंने तीन रोटियां खाई।

कल कोविड सेंटर में मेरा नवां दिन होगा और कोरोना टेस्ट हुए दसवां। कोरोना संक्रमित होने के बाद बुखार आए हुए ग्यारवां। नियमानुसार टेस्ट से दसवें दिन कोविड सेंटर से छुट्टी मिल जा रही है और फिर कुछ दिन होम आइसोलेशन।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शायद अब मैं किसी को संक्रमित नहीं करूँगा पर कोरोना मेरे शरीर से तो चला गया, लोगों के दिमाग से नहीं। अपने भी कोरोना मरीज़ को बुरी नज़र से देख रहे हैं जबकि आप किसी कोरोना मरीज़ का दूर से तो सामना तो कर ही सकते हैं। क्या मैं अछूत हूँ? क्या मैं ऐसे रोग से ग्रसित हूँ जो असाध्य है?

शायद यह आलेख पूरे देश में लोगों की कोरोना मरीज़ के प्रति भावना को बदलेगा और लोगों को इससे लड़ने की हिम्मत देगा क्योंकि संख्या लगातार बढ़ ही रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कल मिलते हैं और समाज से बहिष्कृत एक कोरोना मरीज़ की कहानी आप तक लगातार पहुँचेगी।

शुभ रात्रि।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कोविड सेंटर में नवें दिन की शुरुआत कोविड सेंटर से आज़ादी के फरमान के साथ हुई। अब मुझे सात दिन के लिए होम कोरंटाइन रहना है। कोविड सेंटर का बुरा खाना किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को मरीज़ बना सकता है।

बाहर आकर मैं बिना किसी से सम्पर्क बनाए अपने घर पहुंच चुका हूं और रात मैंने ऐसे खाना खाया जैसे महीनों से भूखा हूँ। शरीर में ठीक से न खाने की वज़ह से कमज़ोरी महसूस हो रही है, यह कोरोना की नहीं, होटल के खाने से उपजी कमज़ोरी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भूले भटके कभी कभी एक दो बार खांसी अब भी आ रही है और मैं पहले भी लिख चुका हूं कि यह समस्या मुझे बिन कोरोना के पिछले दो-तीन साल से लगातार है।

अब समय-सारणी भी निरस्त हो चुकी है, मैं रात जल्दी सो गया ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

होम आइसोलेशन का दूसरा दिन अच्छे नाश्ते के शुरू हुआ। अब मेरी पिछले कुछ बुरे दिनों की कमज़ोरी खुद जा रही है।

समय-सारणी का पालन तो अब बन्द हो गया है पर उसमें से योग अब भी जारी है और यह मेरी दिनचर्या में शायद लंबे दिनों तक रहेगा। आज कुछ लिखने के लिए क़लम भी उठाई है। मैं अब खाली समय का सदुपयोग करने की स्थिति में भी हूं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

होम आइसोलेशन का तीसरा दिन और आज महसूस होने लगा है कि मैं अब किसी खतरे में नही हूँ।

शायद अपनी यह कहानी समाप्त करने का भी समय आ गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अच्छे तरीके से मास्क पहन और सामाजिक दूरी की पालन कर आप खुद को कोरोना संक्रमित होने से बचा सकते हैं ।

अगर आपको कोरोना हो भी जाए तो घबराना बिल्कुल नहीं है, यह एक साधारण बुखार और खांसी की तरह ही है। घरेलू उपचार अपनाएं और कुछ दवा अपने पास पहले से ही संग्रहित कर अवश्य रखें। अपने विश्वासपात्रों से सम्पर्क में रहें वही इस मुसीबत की घड़ी में आपकी मदद कर सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारत में मध्यमवर्गीय परिवार के पास हेल्थ इंश्योरेंस बहुत कम रहता है। यदि परिवार के किसी सदस्य को कभी कोई गम्भीर बीमारी हो जाए तो वह जमीन-जायजाद बिकवा कर ही दम लेती है। सम्भव हो तो हेल्थ इंश्योरेंस अवश्य लें। हेल्थ इंश्योरेंस के होने से आर्थिक रूप से मुझे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

कोरोना की दवा आने तक अपना और अपने परिवार का ख्याल रखिए। पड़ोस में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो उसके साथ मंगल ग्रह वासी जैसा व्यवहार बिल्कुल न करें, उनका साथ दें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिमांशु जोशी
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement